राजनांदगांव में नशे के सौदागरों के खिलाफ कार्रवाई, 82 लाख से ज्यादा का गुटखा जब्त

author img

By

Published : Nov 27, 2022, 10:50 PM IST

Illegal gutkha seized in Rajnandgaon

Illegal gutkha seized in Rajnandgaon राजनांदगांव पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 82 लाख का गुटखा जब्त किया है. सोमनी क्षेत्र के जोरातराई इलाके में बंद पड़ी फैक्ट्री में गुटखा बनाने का कारोबार चल रहा था. पुलिस ने फैक्ट्री के सुपरवाइजर को नोटिस जारी किया है.Rajnandgaon crime news

राजनांदगांव: Illegal gutkha seized in Rajnandgaon राजनांदगांव पुलिस ने नशे के सौदागरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. राजनांदगांव के सोमनी क्षेत्र के जोरातराई इलाके में एक फैट्री बंद थी. इस बंद फैक्ट्री में गुटखा का कारोबार किया जा रहा था. राजनांदगांव पुलिस ने छापा मारकर यहां से 82 लाख रुपये से ज्यादा का गुटखा जब्त किया है. इस जब्ती की कार्रवाई में गुटखा बनाने का सामान भी शामिल है. Rajnandgaon crime news

राजनांदगांव में नशे के सौदागरों के खिलाफ कार्रवाई

मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने की कार्रवाई: राजनांदगांव पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर यह कार्रवाई की है. पुलिस को सूचना मिली थी की राजनांदगांव के सोमनी थाना क्षेत्र में लंबे समय से बंद फैक्ट्री में अवैध कारोबार संचालित है. इस सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई की. कार्रवाई में अवैध गुटखे के कारोबार का खुलासा हुआ. पुलिस ने 82 लाख से ज्यादा का माल जब्त किया है. Gutkha worth more than eighty lakh seized

कई वर्षों से बंद थी फैक्ट्री: यह फैक्ट्री रानांदगांव क सोमनी थाना क्षेत्र के जोरातराई इलाके में है. पुलिस की जब्ती कार्रवाई में गुटखा, मसाला पाउडर, गुटखा बनाने का सामान मिला है. फैक्ट्री में मौजूद सुपरवाइजर से जब पुलिस ने दस्तावेज मांगे तो वह कागजात पेश नहीं कर पाया. राजनांदगांव पुलिस और साइबर सेल की संयुक्त कार्रवाई थी. पुलिस ने इस मामले में सुपरवाइजर भंवर लाल चैधरी को नोटिस जारी किया है.

ये भी पढ़ें: SPECIAL: गुटखा खाकर खुले में थूकना 'काल' को बुलावा, कोरोना काल में सतर्कता ही वैक्सीन !

पुलिस ने जब्त किए ये सामान

  1. गुटखा तैयार करने वाले केमिकल
  2. कटिंग सुपारी
  3. बीड़ी पत्ती तंबाकू
  4. गुटखा मसाला पाउडर
  5. जर्दा
  6. कत्था पाउडर
  7. कत्था चूना
  8. ठंडाई
  9. परफ्यूम
  10. कत्था चूना पदार्थ से तैयार केसर युक्त पाउच

पुलिस का कहना है कि आगे आने वाले दिनों में भी ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी. पुलिस अब इस गुटखा कंपनी के मालिक की तलाश में जुट गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.