Raipur Video Viral: रायपुर में बदमाशों के हौसले बुलंद, युवक ने चाकू लेकर पुलिसकर्मी को दौड़ाया


Raipur Video Viral: रायपुर में बदमाशों के हौसले बुलंद, युवक ने चाकू लेकर पुलिसकर्मी को दौड़ाया
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बदमाशों के हौसले बुलंद गए हैं. आम जनता के साथ-साथ अब पुलिसकर्मियों पर भी बदमाश भारी पड़ रहे हैं. ऐसा ही मामला डीडी नगर थाना क्षेत्र में सामने आया है. एक युवक चाकू लेकर रायपुर इलाके में दहशत फैला रहा है. इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है.
रायपुर: छत्तीसगढ़ प्रदेश की राजधानी में आए दिन आपराधिक घटनाएं देखने को मिल रही हैं. आम जनता के साथ-साथ अब पुलिसकर्मियों पर भी बदमाश भारी पड़ रहे हैं. कभी किसी जवान पर चाकू से हमला कर रहे तो कभी शराब के नशे में धुत बदमाश चाकू लेकर जवान को ही दौड़ा रहे हैं. ताजा मामला डीडी नगर थाना क्षेत्र का है, जहां डायल 112 में तैनात जवान को चाकू लेकर एक बदमाश ने दौड़ाया है. इसका वीडियो भी अब वायरल हो रहा है. फिलहाल पुलिस ने बदमाश को दबोच लिया है.
क्या है मामला: यह मामला डीडी नगर थाना क्षेत्र का है, जहां डायल 112 को यह इनपुट मिला कि एक युवक चाकू लेकर रायपुरा इलाके में दहशत फैला रहा है. सूचना मिलने पर डायल 112 के जवान मौके पर पहुंचे. बदमाश सोहन साहू शराब के नशे में धुत था और हाथ में चाकू लिए हुआ था. डायल 112 के जवान ने जब चाकू फेंकने के लिए कहा तो उसने चाकू लेकर बदमाश को दौड़ा दिया. इसके बाद डीडी नगर थाने से मदद मांगी गई. डीडी नगर स्टॉप पर जब पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे तो बदमाश को दबोचा गया.
यह भी पढ़ें: Builder arrested for forgery in Raipur: जमीन बिक्री फर्जीवाड़े में बिल्डर विजय नागपुरे गिरफ्तार
गुढ़ियारी में है मामला दर्ज: डीडी नगर थाना प्रभारी कुमार गौरव साहू ने बताया कि " डायल 112 के सूचना मिली थी. डायल 112 की टीम जब मौके पर पहुंची तो सोहन साहू नाम का युवक शराब के नशे में चाकू लेकर दहशत फैला रहा था. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. गुढ़ियारी में इसके खिलाफ कई मामले दर्ज हैं. इससे पहले भी एक बदमाश ने गोलबाजार थाना के एक जवान पर चाकू से हमला कर दिया था. इस तरह के कई मामले सामने आ चुके हैं. रायपुर में चाकूबाजी की घटनाओं में इजाफा हो रहा है. लगातार यहां तेजी से चाकूबाजी की घटनाएं बढ़ी है.
