जब ब्लैकमेल से नहीं डरा छात्र, अज्ञात लोगों ने अश्लील साइट पर डाल दी परिजनों की फोटो

author img

By

Published : Sep 26, 2021, 6:27 PM IST

raipur police

रायपुर में व्हाट्सएप कॉल (Whatsapp Call) से छात्र को ब्लैकमेल (blackmailed) कर परेशान किया गया. अज्ञात लोगों ने छात्र से पैसे मांगे, लेकिन छात्र डरा नहीं, उसने मौदहापारा थाने (Maudapara Police Station) में शिकायत दर्ज की है. इससे पहले अज्ञात लोगों ने अश्लील साइट में छात्र के परिजनों की फोटो डाल दी. जिस पर पुलिस जांच पड़ताल कर रही है.

रायपुर: सुरक्षा का दावा करने वाले व्हाट्सएप (Whatsapp)पर मामले लगातार देखने को मिल रहे हैं. ऐसा ही एक मामला छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से सामने आया है. शहर में रहकर बीबीए की पढ़ाई कर रहे दंतेवाड़ा निवासी एक छात्र को पहले व्हाट्सएप कॉल (Whatsapp Call) कर पैसे की मांग की गई. जब उसने अज्ञात आरोपी को पैसे नहीं दिए तो उसने छात्र के परिजनों की फोटो अश्लील साइट (Porn Site) पर डाल दी. पीड़ित छात्र ने मौदहापारा थाने (Maudapara Police Station)में जाकर इसकी शिकायत दर्ज करवाई है.

परिजनों की फोटो अश्लील साइट पर डाली

जानकारी के मुताबिक 24 सितंबर को छात्र के पास व्हाट्सएप के जरिए मैसेज आया है. जिसका छात्र ने भी रिप्लाई कर दिया. इसके बाद व्हाट्सएप कॉल कर अज्ञात व्यक्ति ने छात्र से कहा कि मैं तुमको जानता हूं और तुम्हारे परिवार के लोगों की फोटो मेरे पास है. यूपीआई आईडी भेज रहा हूं. 6 हजार रुपये भेजो नहीं तो फोटो वायरल कर दूंगा. छात्र ने अज्ञात आरोपी की इस बात को गंभीरता से नहीं लिया. इसके कुछ देर में आरोपी ने छात्र के परिजनों की फोटो अश्लील साइट पर अपलोड कर उसमें कमेंट भी कर दिया.

साइबर सेल जांच में जुटी

मौदहापारा थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने केस दर्ज कर अज्ञात व्हाट्सएप नंबर और छात्र को भेजें. अकाउंट नंबर को जांच के लिए साइबर सेल को भेज दिया है. अब साइबर सेल मामले की जांच कर रही है. मोबाइल नंबरों के साथ ही अकाउंट नंबर की भी पड़ताल की जा रही है. जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.