युगांडा से आए इंटरनेशनल बैडमिंटन खिलाड़ी केनेथ,'भारत के बैडमिंटन खिलाड़ियों की तकनीक काफी अच्छी'

author img

By

Published : Sep 20, 2022, 6:17 PM IST

badminton player Kenneth interview

Uganda international badminton player Kenneth interview छत्तीसगढ़ में पहली बार मुख्यमंत्री ट्रॉफी इंडिया इंटरनेशनल चैलेंज टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है badminton International matches in Chhattisgarh. इस टूर्नामेंट में भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ियों के साथ साथ 11 अन्य देशों के खिलाड़ी भी हिस्सा लेने रायपुर पहुंचे हैं. जिसमें थाईलैंड, जापान , मलेशिया , जिंबाब्वे , कनाडा , यूएसए , युगांडा की टीम है. इस टूर्नामेंट में जीतने वाले खिलाड़ी को 4000 इंटरनेशनल पॉइंट्स के साथ 15 हजार डॉलर भी दिया जाएगा. ईटीवी भारत ने टूर्नामेंट में खेलने आए युगांडा के इंटरनेशनल बैडमिंटन खिलाड़ी केनेथ से खास बातचीत की.Chhattisgarh Chief Minister Trophy India International

रायपुर: छत्तीसगढ़ में पहली बार हो रहे मुख्यमंत्री ट्रॉफी इंडिया इंटरनेशनल चैलेंज टूर्नामेंट में विदेशी खिलाड़ी भी शामिल हुए हैं (Uganda international badminton player Kenneth interview). युगांडा के इंटरनेशनल बैडमिंटन खिलाड़ी केनेथ को भी इस टूर्नामेंट से काफी उम्मीदें हैं (badminton International matches in Chhattisgarh). केनेथ पिछले 2 महीने से भारत में रहकर लगातार प्रैक्टिस कर रहे हैं. केनेथ से ईटीवी भारत ने खास बातचीत की है. (Chhattisgarh Chief Minister Trophy India International)

इंटरनेशनल बैडमिंटन खिलाड़ी केनेथ

सवाल: क्या आप पहली बार भारत आए हैं , भारत आकर आपको कैसा लगा?

जवाब: दूसरी बार भारत बैडमिंटन टूर्नामेंट खेलने के लिए आए हैं. पहली बार पश्चिम बंगाल में हुए बैडमिंटन टूर्नामेंट के लिए भारत आए थे. अभी युगांडा से फ्लाइट से बंगाल आए. जिसके बाद फ्लाइट से नागपुर गया और वहां से रायपुर में मुख्यमंत्री ट्रॉफी इंडिया इंटरनेशनल चैलेंज खेलने के लिए आए हुए हैं.

सवाल: टूर्नामेंट में होने वाले मैचेस को आप किस तरह देखते हैं?

जवाब: रायपुर में इंटरनेशनल बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है. यह कंपटीशन मेरे लिए काफी टफ रहने वाला है. भारत में बैडमिंटन खेलने वाले बहुत सारे अच्छे खिलाड़ी हैं. भारत के बैडमिंटन खिलाड़ियों की टेक्निक काफी अच्छी है. भारत के बैडमिंटन खिलाड़ियों के साथ मुझे कंपीट करने में मजा आएगा.

ये भी पढ़ें: रायपुर में चेस का महाकुंभ: भारत के खिलाड़ियों के सामने विदेशी खिलाड़ियों की दिमागी कसरत

सवाल: युगांडा और अन्य कितने देशी से खिलाड़ी टूर्नामेंट खेलने आए हुए है?

जवाब: युगांडा से छत्तीसगढ़ बैडमिंटन टूर्नामेंट में हिस्सा लेने तीन खिलाड़ी आए हैं. इसके अलावा दूसरे देशों से भी बैडमिंटन टूर्नामेंट में हिस्सा लेने कई अच्छे खिलाड़ी रायपुर आए हुए हैं. टूर्नामेंट में होने वाले मैचेस दूसरे देशों से आए खिलाड़ियों के लिए काफी दिलचस्प और टफ रहने वाले हैं.

सवाल: भारत के खिलाड़ियों से होने वाले मैचेस को आप किस तरह देखते हैं, कितने टफ रहने वाले हैं यह मैच?

जवाब: भारत में मैं पिछले 2 महीने से ट्रेनिंग ले रहा हूं. कॉमनवेल्थ गेम में जाने से पहले भी मैंने भारत के वेस्ट बंगाल में ट्रेनिंग लिया हूं. भारत के खिलाड़ियों के पास बहुत अच्छी टेक्निक और स्किल्स हैं. मेरी कोशिश रहेगी कि मैच को मैं जितना डीप ले जा सकूं, उतना ले जाऊं. मैं अपने मैच के लिए काफी एक्साइटेड हूं. आखिरी तक मैं अपने मैच जीतने की कोशिश करूंगा.

ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में पहली बार बैडमिंटन का अंतरराष्ट्रीय मुकाबला

सवाल: छत्तीसगढ़ आकर कैसा लगा?

युगांडा के इंटरनेशनल बैडमिंटन खिलाड़ी केनेथ ने बताया कि " छत्तीसगढ़ बहुत अच्छा है. यहां के लोग भी बहुत अच्छे हैं. यहां के लोगों ने मुझसे बात की. मुझे बहुत अच्छा लगा. बहुत लोगों ने मेरे साथ सेल्फी भी ली है. फोटो भी लिए. छत्तीसगढ़ बहुत अच्छी जगह है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.