Today Gold silver Rate Raipur: छत्तीसगढ़ में गोल्ड और सिल्वर की कीमतों में उछाल
Published: Mar 15, 2023, 8:47 AM


Today Gold silver Rate Raipur: छत्तीसगढ़ में गोल्ड और सिल्वर की कीमतों में उछाल
Published: Mar 15, 2023, 8:47 AM
छत्तीसगढ़ में सराफा बाजार पिछले तीन दिनों की स्थिरता के बाद उछाल आया है. बुधवार को सोना और चांदी की कीमतों में बढ़त दर्ज की गई है. रायपुर में आज 24 कैरेट सोना 56780 रुपये तोले पर मिल रहा है. वहीं 22 कैरेट गोल्ड की कीमत 54080 रुपये तोला है. चांदी आज 72000 रुपये किलो में मिलेगा. raipur gold price today
रायपुर: अब इस महीने शादी का कोई भी मुहुर्त नहीं है. लेकिन अप्रैल और मई में शादियों के कई मुहूर्त हैं. यही वजह है कि गोल्ड सिल्वर की दरों में अब उछाल आने लगा है. मंगलवार को छत्तीसगढ़ में सोना और चांदी की दरें बढ़ी हैं. 15 मार्च को 24 कैरेट सोना रायपुर में 56780 रुपए एक तोले का रहने वाला है. वहीं 22 कैरेट सोना रायपुर में 54080 रुपए का है. चांदी 72000 रुपये में एक किलो मिलेगा.
इन शहरों में सोने की ये कीमतें: रायपुर में 22 कैरेट गोल्ड 54 हजार 080 रुपये एक तोला है. दुर्ग में सोना 54 हजार 100 रुपये का है. बिलासपुर में गोल्ड 54120 रुपये एक किलो है. कोरबा में गोल्ड 54120 रुपये पर बना हुआ है. राजनांदगांव में सोना 54 हजार 130 रुपये में एक तोला मिलेगा. रायगढ़ में सोना 54 हजार 120 रूपए का मिल रहा है. अंबिकापुर में गोल्ड 54 हजार 140 रुपये का मिल रहा है. जगदलपुर में सोना 54200 रुपये तोला है.
डेली गोल्ड अपडेट: पेट्रोल और डीजल के जैसे ही सोना और चांदी की दरें भी आप घर बैठे फोन पर ही जान सकते हैं. सोने की कीमत जानने के लिए आपको 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल देना होगा. इस नंबर पर मिस्ड कॉल करते ही सोना चांदी का आज का रेट मोबाइल के इनबॉक्स में आ जाएगा. जहां आप डेली ये जान सकते हैं.
