छत्तीसगढ़ में कोरोना की तीसरी लहर, सोमवार को मिले 4120 मरीज, 4 की मौत

author img

By

Published : Jan 10, 2022, 11:02 PM IST

Updated : Jan 11, 2022, 6:21 AM IST

third wave of corona in chhattisgarh

छत्तीसगढ़ में कोरोना केसों (corona cases in chhattisgarh) का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. सोमवार को 53 हजार 157 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया. जिसमें 4120 लोग संक्रमित मिले हैं. कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 19,222 हो गई है. जबकि 4 की मौत कोरोना से हुई है.

रायपुर: प्रदेश में सोमवार को 53 हजार 157 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया. जिसमें 4120 लोग संक्रमित मिले हैं. वहीं प्रदेश में आज 4 लोगों की मौत कोरोना से हुई है. रायपुर में 3 और बिलासपुर में 1 की मौत कोरोना से हुई है. वहीं प्रदेश में आज पॉजिटिविटी दर 7.75% है.

यह भी पढ़ें: corona patients increased in Chhattisgarh : रविवार को मिले 2500 से ज्यादा कोरोना केस, 2 लोगों की मौत

प्रदेश के कुछ प्रमुख जिलों की बात की जाए तो यहां कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर और रायगढ़ जैसे शहरों में तो कोरोना मरीजों की संख्या लगाता बढ़ रही है. सोमवार का रायपुर में 1185 कोरोना केस दर्ज किए गए हैं.

जिलासंक्रमित मरीजों की संख्या
रायपुर1185
दुर्ग 479
बिलासपुर 459
रायगढ़ 342

प्रदेश में कोरोना तीसरी लहर लगातार तेजी से फैल रही है. तेजी से लोग इसकी गिरफ्त में आ रहे हैं. प्रदेश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 19,222 हो गई है.छत्तीसगढ़ में कोरोना की तीसरी लहर ने दस्तक दे दी है. 1 जनवरी से कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. आज 4120 कोरोना मरीजों की पहचान हुई है. हर दिन औसतन दोगुना संक्रमण हो रहा है. इन आंकड़ों से स्वास्थ्य विभाग परेशान है.

1 जनवरी से 9 जनवरी के बीच कोरोना ग्राफ पर एक नजर

डेटसंक्रमित मरीजों की संख्या
1 जनवरी279
2 जनवरी290
3 जनवरी698
4 जनवरी1059
5 जनवरी1615
6 जनवरी2400
7 जनवरी2827
8 जनवरी3455
9 जनवरी2,502
10 जनवरी4120
Last Updated :Jan 11, 2022, 6:21 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.