Tunhar Sarkar Tunhar Dwar program : तुंहर सरकार तुंहर द्वार ने परिवहन सुविधाएं बनाई आसान
Published: Mar 13, 2023, 7:46 PM


Tunhar Sarkar Tunhar Dwar program : तुंहर सरकार तुंहर द्वार ने परिवहन सुविधाएं बनाई आसान
Published: Mar 13, 2023, 7:46 PM
छत्तीसगढ़ सरकार की तुंहर सरकार तुंहर द्वार योजना जनता के लिए काफी मददगार साबित हो रही है. परिवहन विभाग को भी इस योजना के अंतर्गत लाया गया है. जिसके बाद घर बैठे कई सुविधाएं लोगों को मिल रहीं हैं.
रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशा के अनुसार प्रदेश में कई तरह के जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही है. परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर के मार्गदर्शन में प्रदेश में परिवहन विभाग भी तुंहर सरकार तुंहर द्वार का संचालन कर रहा है. इस योजना के तहत तहत जून 2021 से अब तक 17 लाख 93 हजार 435 स्मार्ट कार्ड आधारित पंजीयन प्रमाणपत्र और ड्राइविंग लायसेंस आवेदकों के घर भेजे जा चुके हैं. इनमें 12 लाख 23 हजार 595 स्मार्ट कार्ड आधारित पंजीयन प्रमाण पत्र और 5 लाख 69 हजार 840 ड्राइविंग लायसेंस शामिल हैं.
कौन कर रहा है निगरानी : इस योजना की निगरानी खुद परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर कर रहे हैं. ‘तुंहर सरकार तुंहर द्वार‘ के सुव्यवस्थित संचालन के लिए हर स्तर पर मॉनिटरिंग की जा रही है. ‘तुंहर सरकार तुंहर द्वार‘ योजना लोगों की सुविधा के लिए परिवहन विभाग की ओर से एक महत्वपूर्ण योजना है.इसमें लोगों को परिवहन संबंधी 22 सेवाएं उनके घर के द्वार पर पहुंचाकर दी जा रही है.इससे आवेदकों के धन तथा समय दोनों की ही बचत हो रही है.
ये भी पढ़ें- अडाणी मामले पर जेपीसी से जांच की मांग
परिवहन विभाग ने जारी किया है हेल्पलाइन नंबर : परिवहन विभाग ने ‘तुंहर सरकार, तुंहर द्वार’ सेवा को और अधिक सुलभ बनाने के लिए एक हेल्पलाइन नम्बर 75808-08030 जारी किया है. जो सभी कार्य दिवसों में सुबह 10 बजे से शाम 5.30 बजे तक कार्य करते हुए जानकारी देता है.आवेदक चाही गई जानकारी ई-मेल आईडी पर भी भेजकर जानकारी ले सकता है. हेल्पलाइन नम्बर पर फोन करके आवेदक अपने ड्रायविंग लाइसेंस और पंजीयन प्रमाण पत्र के प्रेषण संबंधी सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. अभी औसतन इस नंबर पर प्रतिदिन 100 कॉल आते हैं. जिसमें मुख्य रूप से ड्रायविंग लाइसेंस एवं पंजीयन प्रक्रिया, टैक्स और फीस संबंधी जानकारी दी जा रही है.
