MH Shyam Manavs Security: अखिल भारतीय अंधविश्वास उन्मूलन समिति के संस्थापक अध्यक्ष श्याम मानव की सुरक्षा बढ़ी

MH Shyam Manavs Security: अखिल भारतीय अंधविश्वास उन्मूलन समिति के संस्थापक अध्यक्ष श्याम मानव की सुरक्षा बढ़ी
अखिल भारतीय अंधविश्वास उन्मूलन समिति के संस्थापक अध्यक्ष श्याम मानव को बड़ी सौगात मिली है. बागेश्वर धाम के प्रमुख पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री और श्याम मानव के बीच का संघर्ष दिन-ब-दिन सुलगता जा रहा है, इसलिए श्याम मानव के सुरक्षित विकास को पृष्ठभूमि में बनाया गया है कि पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की जान को कोई खतरा न हो. क्योंकि पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के साथ संतों के साथ हिंदू संगठन भी खड़े हुए. श्याम मानव को वाई प्लस सुरक्षा मुहैया कराई गई है.
महाराष्ट्र/रायपुर: बहरहाल, पूरे घटनाक्रम के बाद अब सुरक्षा दल में एक पुलिस अधिकारी के साथ चार पुलिसकर्मियों को शामिल किया गया है. पहले सुरक्षा में दो विशेष सुरक्षा दस्ते के साथ दो पुलिसकर्मी शामिल थे, लेकिन अब यह संख्या बढ़कर सात हो गई है. श्याम मानव ने बागेश्वर धाम के मुख्य पुजारी पंडित धीरेंद्र कृष्णशास्त्री को सीधे चुनौती दी थी, इसलिए कुछ दिनों से आह्वान-प्रतिवाद की जंग तेज होती जा रही है. श्याम मानव वर्तमान में नागपुर के रवि भवन के कॉटेज नंबर 16 में रह रहे हैं. उम्मीद है कि वह अगले कुछ दिनों तक नागपुर में रहेंगे. इस पृष्ठभूमि में उनके सुरक्षित विकास के बाद कुछ उपायों की योजना बनाई गई है. श्याम मानव से मिलने आने वाले हर व्यक्ति से पूछताछ कर पूछताछ की जाती है.
यह भी पढ़ें: बागेश्वर सरकार के 'चमत्कार' पर बवाल, कब किसने दिया चैलेंज
कैसे शुरू हुआ विवाद: सबसे पहले जानते हैं यह विवाद आखिर शुरू कैसे हुआ? दरअसल रायपुर से पहले महाराष्ट्र के नागपुर में बागेश्वर सरकार धीरेंद्र शास्त्री ने कथा किया. इस दौरान नागपुर की अंध श्रद्धा निर्मूलन समिति ने धीरेंद्र शास्त्री पर अंधविश्वास फैलाने का आरोप लगाया. समिति ने उन्हें अपने चमत्कार को नागपुर आकर सिद्ध करने की चुनौती दी. बागेश्वर सरकार ने 17 जनवरी को रायपुर में प्रेस कांफ्रेंस कर समिति की चुनौती स्वीकार की और समिति के संचालक श्याम मानव और उनके लोगों को रायपुर बुलाया. लेकिन समिति ने रायपुर आने से इनकार कर दिया. इसके बाद इस मामले ने तूल पकड़ लिया.
सीएम भूपेश बघेल ने भी दी चुनौती: पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के चमत्कार को लेकर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा है कि ''लोगों को सिद्धियां मिलती हैं और रामकृष्ण, भगवान बुद्ध इसके उदाहरण हैं. सिद्धियों से इनकार नहीं किया जा सकता. चमत्कार नहीं दिखाना चाहिए, क्योंकि ये जादूगरों का काम है. इससे समाज में जड़ता आती है.'' मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बागेश्वर धाम सरकार के दिव्य दरबार में महिलाओं की तरफ से हिंदू धर्म अपनाने को लेकर भी सवाल उठाए.
