Raipur latest news: भारत न्यूजीलैंड मैच से पहले रायपुर पुलिस ने 160 बदमाशों को दबोचा, निकाला जुलूस
Updated on: Jan 19, 2023, 8:42 PM IST

Raipur latest news: भारत न्यूजीलैंड मैच से पहले रायपुर पुलिस ने 160 बदमाशों को दबोचा, निकाला जुलूस
Updated on: Jan 19, 2023, 8:42 PM IST
भारत न्यूजीलैंड मैच से पहले रायपुर पुलिस गुंडे बदमाशों के खिलाफ एक्शन मोड में है. रायपुर पुलिस ने धरपकड़ अभियान चलाकर शहर के कई जगहों पर दबिश दी है और अलग अलग धाराओं के तहत 160 गुंडा बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने सभी बदमाशों का जुलूस भी निकाला है. भारत न्यूजीलैंड मैच 21 जनवरी को शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम रायपुर में खेला जाना है.
रायपुर: भारत न्यूजीलैंड के बीच 21 जनवरी को राजधानी रायपुर में दूसरा वनडे मैच खेला जाना है. सुरक्षा को लेकर लगातार रायपुर पुलिस के बैठकेों का दौर जारी है. पिछले दिनों शहर के दलदल सिवनी इलाके में गैंगवार हो गया था. इसमें 2 युवकों की मौत हो गई थी. इस घटना के बाद दो दिन के भीतर ही शहर में 4-5 चाकूबाजी की घटना हो गई. ऐसे में रायपुर पुलिस ने गुरुवार की सुबह दर्जनभर से अधिक जगहों पर दबिश दी और 160 बदमाशों को गिरफ्तार कर उनका जुलूस निकाला है.
यह भी पढ़ें: India New Zealand match in Raipur: रायपुर में भारत न्यूजीलैंड मैच से पहले गुंडे बदमाशों के खिलाफ धरपकड़ अभियान
21 जनवरी को भारत न्यूजीलैंड के बीच दूसरा वनडे मैच: पहले वन डे मैच 18 जनवरी को हैदराबाद में खेला गया, जिसमेंं भारत ने जीत दर्ज की है. गुरुवार 19 जनवरी को भारत न्यूजीलैंड की क्रिकेट टीम शाम 4:35 बजे राजधानी रायपुर पहुंचेगी. दोनों टीमें एयरपोर्ट से सीधे होटल कोर्टयार्ड मैरियट पहुंचेंगी. टीम का प्रैक्टिस शेड्यूल 20 जनवरी को रायपुर क्रिकेट स्टेडियम में रहेगा. जिसके अगले दिन 21 जनवरी को दोपहर 1:30 बजे से शाम 8:30 बजे तक भारत न्यूजीलैंड के बीच दूसरा वनडे मैच खेला जाएगा.
