अग्निवीर पर बयानवीर : कैलाश विजयवर्गीय के बयान पर सुनील सोनी का नो कमेंट्स !

author img

By

Published : Jun 20, 2022, 4:42 PM IST

Updated : Jun 20, 2022, 8:25 PM IST

Raipur MP Sunil Soni no comments on Kailash Vijayvargiya statement

रायपुर सांसद सुनील सोनी ने अग्निपथ योजना को लेकर देशभर में हो रहे हिंसक प्रदर्शन, देश में लगातार हो रही पेट्रोल-डीजल की कमी और राहुल गांधी से ईडी की पूछताछ के मुद्दे पर विपक्ष को (Raipur MP Sunil Soni no comments on Kailash Vijayvargiya statement ) घेरा. लेकिन कैलाश विजयवर्गीय के बयान को लेकर वे कुछ भी बोलने से (Kailash Vijayvargiya statement on agniveer) बचते नजर आए.

रायपुर: सांसद सुनील सोनी रायपुर में मीडिया से रूबरू हुए. इस दौरान कैलाश विजयवर्गीय के अग्निवीर पर दिए बयान को लेकर वे कन्नी काटते नजर आए. सुनील सोनी ने कहा " मैंने उनके बयान को नहीं सुना है, मुझे इसके बारे में कुछ नहीं पता , मैं कुछ नहीं बता पाऊंगा (Raipur MP Sunil Soni no comments on Kailash Vijayvargiya statement )."

युवाओं को भड़काने का आरोप: रायपुर सांसद सुनील सोनी ने कहा "अग्निपथ योजना को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने यहां तक बोल डाला है कि अगर उनके हाथ में गन रहेगी तो वह आगे क्या-क्या करेंगे. विपक्ष अग्निपथ योजना को लेकर युवाओं को भड़काने का काम कर (Kailash Vijayvargiya statement on Agneepath) रही है.''

अग्निवीर पर बयानवीर !

ऑनलाइन दारू बेचकर कोचिया पैदा कर रहे: देशभर में अग्निपथ योजना को लेकर हो रहे हिंसक प्रदर्शन के सवाल पर सांसद सुनील सोनी ने कहा " अग्निपथ योजना देश में अनुशासित और देशभक्त युवाओं की फौज खड़ी करने की योजना है. लेकिन देश के कुछ तत्व जो युवाओं को भ्रमित कर देश के करोड़ों अरबों रुपए की संपत्ति को बर्बाद करने का काम कर रहे हैं. अग्निपथ योजना सरकार ने देश के युवाओं के हित और उनके भविष्य को देखते हुए बनाई है." सांसद सुनील सोनी ने भूपेश बघेल पर आरोप लगाते हुए कहा " केंद्र सरकार युवाओं के भविष्य के लिए काम कर रही है. भूपेश बघेल सरकार की तरह नहीं जो ऑनलाइन दारू बेचकर कोचिया पैदा कर रही है. योजनाओं को लेकर विपक्षी दलों ने युवाओं के बीच भ्रम फैलाने का काम किया है और देश की संपत्ति को बर्बाद करने का काम किया है."

बीजेपी नहीं ईडी कर रही जांच

ये भी पढ़ें: अग्निवीरों पर दिए बयान पर बवाल के बाद कैलाश विजयवर्गीय ने दी सफाई

बीजेपी नहीं ईडी कर रही जांच: सांसद सुनील सोनी ने कहा " भारतीय जनता पार्टी जांच नहीं कर रही है, ईडी जांच कर रही है. ईडी की जांच को लेकर पूरी कांग्रेस दिल्ली में जाकर बैठ गई है. भूपेश बघेल कहते हैं कि उन्हें विदेश जाने से केंद्र रोक रहा है. केंद्र सरकार नहीं बल्कि राहुल गांधी उन्हें विदेश जाने से रोक रहे हैं. सरकार चलाने के बजाय दिल्ली में बैठना, दिल्ली में प्रदर्शन करना जबकि खुद प्रदेश में प्रदर्शन को लेकर भूपेश बघेल ने कई शर्तें आम लोगों के सामने रखी है. लेकिन खुद दिल्ली में जाकर प्रदर्शन करते हैं. इसको मैं अपराध मानता हूं."

भूपेश बघेल पर लेटर पॉलिटिक्स का आरोप: पेट्रोल-डीजल क्राइसिस पर सांसद सुनील सोनी ने कहा "भूपेश बघेल केवल राजनीति कर पत्र लिखने का काम करते हैं. मैं भूपेश बघेल से पूछना चाहता हूं आज एक महीना हो गया केंद्र सरकार ने साढ़े 9 रुपए पेट्रोल में और डीजल में 7 रुपए कम किया लेकिन आपने फूटी कौड़ी भी कम नहीं की. 1 महीने में भूपेश बघेल ने पेट्रोल-डीजल में एक पैसा भी कम नहीं किया. भूपेश बघेल को छत्तीसगढ़ की कोई चिंता नहीं है बल्कि केंद्र सरकार पूरे देश की चिंता कर रही है.

Last Updated :Jun 20, 2022, 8:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.