दशहरा उत्सव 2022: बीटीआई ग्राउंड में दशहरा मनाने को लेकर दो समितियों के बीच घमासान

author img

By

Published : Sep 23, 2022, 3:09 PM IST

Updated : Sep 23, 2022, 5:59 PM IST

BJP senior leader Sanjay Srivastava

राजधानी रायपुर के बीटीआई ग्राउंड में दशहरा (Dussehra festival at BTI Ground raipur) मनाने को लेकर दो समितियों के बीच घमासान हो रहा है. भाजपा नेता ने कांग्रेस पर सभ्यता और संस्कृति पर भी राजनीति करने का आरोप लगाया है.

रायपुर: राजधानी रायपुर के बीटीआई ग्राउंड में दशहरा (Dussehra festival at BTI Ground raipur) मनाने को लेकर दो समितियों का मामला अब राजनीतिक मोड़ लेने लगा है. खम्हारडीह दशहरा सार्वजनिक दशहरा और सांस्कृतिक समिति एवं रास गरबा दुर्गा उत्सव समिति के तरफ से भाजपा वरिष्ठ नेता संजय श्रीवास्तव का कहना है " पिछले 7 दशक से रायपुर के बीटीआई ग्राउंड में हमारी समिति के द्वारा दशहरा का आयोजन किया जा रहा है. लेकिन कांग्रेस सरकार के कार्यकर्ताओं को संस्कृति और सभ्यता पर भी राजनीति करनी है. इसलिए कांग्रेस ने प्रशासन पर दबाव बनाकर दशहरा मनाने के हमारी समिति की आवेदन को कैंसिल कर अपने कार्यकर्ता की समिति के आवेदन को अप्रूव करवा लिया है."

यह भी पढ़ें: गांव की गलियों में साइकिल चलाकर नेशनल साइकिल रेसिंग में पहुंची जशपुर की एलिजाबेथ

यह कैसा प्रशासन, यह कैसा आदेश: भाजपा वरिष्ठ नेता संजय श्रीवास्तव ने बताया "नवरात्रि हिंदू समाज का एक प्रमुख पर्व है. रायपुर के बीटीआई ग्राउंड में खम्हारडीह दशहरा सार्वजनिक दशहरा और सांस्कृतिक समिति एवं रासगरबा दुर्गा उत्सव समिति द्वारा 73 साल से दशहरे का कार्यक्रम किया जाता है. रास गरबा का कार्यक्रम पिछले 14 साल से बीटीआई ग्राउंड में आयोजित किया जाता है. अब हमारे क्षेत्र के पूर्व पार्षद राकेश धोत्रे दशहरा मनाने को लेकर हस्तक्षेप कर रहे हैं. पहले वह भी इसी समिति में थे लेकिन अब अलग हो गए हैं. इस बार भी उन्होंने प्रशासन से दशहरा मनाने के लिए 8 महीने पहले अनुमति ले ली.''

बीटीआई ग्राउंड में दशहरा मनाने को लेकर दो समितियों के बीच घमासान

संजय श्रीवास्तव ने कहा कि ''आज तक कभी 8-9 महीने पहले किसी भी पूजा या कार्यक्रम को लेकर परमिशन नहीं दिया जाता था. अब हम अनुमति मांग रहे हैं तो हमको नहीं दिया जा रहा है. प्रशासन कहता है कि आप लोग एक मैदान में अलग अलग कार्यक्रम कर लीजिए.''

भाजपा वरिष्ठ नेता संजय श्रीवास्तव ने यह भी कहा कि "मैं प्रशासन से पूछना चाहता हूं कि एक मैदान में दो कार्यक्रम कैसे हो सकते हैं. एक मैदान में दो दशहरा. अगर कल 4 समिति आएगी तो क्या प्रशासन एक मैदान में चार दशहरे की अनुमति दे देगा. कुल मिलाकर हमारी भावनाओं को ठेस पहुंचाने का काम किया जा रहा है. क्योंकि दूसरी समिति में कांग्रेस नेता है. इस वजह से कांग्रेस सरकार का पूरा समर्थन उन्हें मिल रहा है. जिला प्रशासन पर सरकार दबाव बनाकर उनको अनुमति देने का काम पिछले 2 वर्षों से कर रही है.

Last Updated :Sep 23, 2022, 5:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.