छत्तीसगढ़ में ऑपरेशन लोटस: रेणु जोगी का आरोप, 'JCCJ को क्षति पहुंचाने की कोशिश'

author img

By

Published : Sep 20, 2022, 3:10 PM IST

Updated : Sep 20, 2022, 5:48 PM IST

Renu Jogi press conference in Raipur

Renu Jogi press conference in Raipur जेसीसीजे सुप्रीमो रेणु जोगी ने दो टूक कहा है कि जेसीसीजे का भाजपा में कभी विलय नहीं हो सकता Operation Lotus in Chhattisgarh . भाजपा ने हमारी पार्टी को क्षति पहुंचाने की कोशिश की है. पार्टी की विचारधारा के विरुद्ध जाकर पार्टी को विलय करने का एक बहुत बड़ा षड्यंत्र रचा गया Renu Jogi says conspiracy to damage JCCJ. मुझे मेरे भाई तुल्य धर्मजीत जी को निष्कासित करना पड़ा. रेणु जोगी ने बीजेपी पर ऑपरेशन लोटस छत्तीसगढ़ में करने का आरोप लगाया.JCCJ never merge with BJP

रायपुर: धर्मजीत सिंह के जोगी कांग्रेस से निष्कासन पर जेसीसीजे चीफ रेणु जोगी ने चुप्पी तोड़ी है (Renu Jogi press conference in Raipur). जेसीसीजे सुप्रीमो रेणु जोगी और प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने इस मुद्दे पर रायपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस ली. पार्टी सुप्रीमो रेणु जोगी ने कहा कि, '' मेरे राजनीतिक जीवन का सबसे दुखद पल है (Operation Lotus in Chhattisgarh) . जिनको मैं अपना छोटा भाई मानती थी, उनको मेरे ही हाथों से निष्कासित करना पड़ा है."

रेणु जोगी का आरोप

रेणु जोगी ने बीजेपी पर साधा निशाना: भाजपा ने ऑपरेशन लोटस से महाराष्ट्र में सत्ता हासिल की. वहां एकनाथ शिंदे को सीएम बनाया गया (Renu Jogi says conspiracy to damage JCCJ) स्वर्गीय अजीत जोगी के सपनों की पार्टी जैसे महाराष्ट्र में शिवसेना, झारखंड में झारखंड मुक्ति मोर्चा की तर्ज पर छत्तीसगढ़ में हमारी पार्टी को क्षति पहुंचाने की कोशिश की गई. बीजेपी द्वारा जनता जोगी कांग्रेस को पार्टी में विलय करने का प्रयास किया जा रहा है. छत्तीसगढ़ में ऑपरेशन लोटस करने का प्रयास किया गया.

जेसीसीजे के खिलाफ हो रही साजिश: रेणु जोगी ने कहा कि "सूत्रों से यह जानकारी मिली थी कि साजिश हो रही है. मुझे बिना जानकारी दिए 27 अगस्त को हमारे दल के प्रमुख नेता धर्मजीत सिंह केंद्रीय मंत्री के कार्यक्रम में शामिल हुए. भाजपा के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की. मैं जब अस्पताल में भर्ती थी, दोनों विधायक दिल्ली में रहते हुए भी स्वास्थ्य की जानकारी नहीं लिए और ना ही मुझसे मिलने आए. भाजपा की पूर्व प्रभारी डी पुरंदेश्वरी से मिलते रहे और साजिश करते रहे".

ये भी पढ़ें: JCCJ की कार्रवाई पर धरमजीत सिंह का पलटवार, अमित जोगी पर लगाए गंभीर आरोप

जेसीसीजे को मिटाने का षडयंत्र रचा गया: रेणु जोगी ने कहा कि" पार्टी की विचारधारा के विरुद्ध जाकर पार्टी को विलय करने का एक बहुत बड़ा षड्यंत्र रचा गया. यह छत्तीसगढ़ की अस्मिता पर हमला है. छत्तीसगढ़ के अनुसूचित जाति जनजाति समाज के लोगों, पिछड़ों, गरीबों और असहाय लोगों की पार्टी है. हमें निष्कासन का यह कदम उठाना पड़ा क्योंकि हमें पार्टी को बचाना था. हमारे पास यही विकल्प था. मुझे मेरे भाई तुल्य धर्मजीत सिंह जी को निष्कासित करना पड़ा".

बीजेपी में जोगी कांग्रेस का विलय नहीं हो सकता: बीजेपी में जनता जोगी कांग्रेस का विलय स्वर्गीय जोगी जी की आत्मा को ठेस पहुंचाना और उनका अपमान करना होगा. जनता जोगी कांग्रेस का कभी भाजपा में विलय नहीं हो सकता.

Last Updated :Sep 20, 2022, 5:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.