Raipur News: नर्सिंग एसोसिएशन ने दी हड़ताल की चेतावनी
Published: Mar 15, 2023, 7:16 PM


Raipur News: नर्सिंग एसोसिएशन ने दी हड़ताल की चेतावनी
Published: Mar 15, 2023, 7:16 PM
रायपुर में 4 सूत्रीय मांगों को लेकर नर्सिंग ऑफिसर एसोसिएशन छत्तीसगढ़ ने राजधानी के बूढ़ा तालाब धरना स्थल पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया . धरना प्रदर्शन सुबह 10 बजे से शुरू होकर शाम 4 बजे तक चला, जिसमें सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई.
रायपुर : 24 जनवरी 2023 को नर्सिंग केडर के ग्रेड पे और वेतनमान में वृद्धि के लिए प्रशासन को ज्ञापन सौंपा गया था. जिसमें नर्सिंग अलाउंस, ड्रेस एलाउंस, नर्सिंग ऑफिसर पदनाम समेत प्रदेश के सभी चिकित्सा महाविद्यालय से संबंधित चिकित्सालय में स्टाफ नर्स की नियमित भर्ती की मांग की गई थी. लेकिन शासन ने अब तक इस पर ध्यान नहीं दिया है. जिसके कारण अब नर्सिंग एसोसिएशन ने धरना देना शुरु किया है.
20 मार्च से हड़ताल की चेतावनी : एसोसिएशन की सचिव नीलिमा शर्मा ने बताया कि " इसके पहले भी अपनी मांगों को सरकार तक पहुंचाया था. पहले आंदोलन में हम जेल भी जा चुके हैं. सरकार बनने से पहले हमें वादा किया गया था कि हम आपकी जायज मांगें जरूर पूरी करेंगे. जिसके बाद सरकार बनी. जब हम उनसे मिलने गए, तब सरकार ने हमें उत्तर दिया कि अभी अभी तो हम शासन में आए हैं. हमें थोड़ा समय दीजिए. धीरे धीरे हम सभी के लिए थोड़ा थोड़ा करेंगे. जिसके बाद 2 साल कोविड में चला गया. कोई भी काम हमारी मांगों के अनुरूप नहीं किया गया. इसी तरह से 4 साल बीत गए. इन 5 सालों में सरकार ने हमारे लिए कुछ भी नहीं किया. यदि इस साल भी सरकार ने हमारे हित में कदम नहीं उठाया तो हम 20 तारीख से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे."
ये भी पढ़ें- नियुक्ति की मांग को लेकर अनुकंपा संघ करेगा आंदोलन
4 सूत्रीय मांगों को लेकर हो रहा प्रदर्शन : नर्सिंग एसोसिएशन प्रांत अध्यक्ष रीना राजपूत ने बताया " हमारी 4 सूत्रीय मांगों को लेकर बूढ़ा तालाब के पास धरना स्थल पर प्रदर्शन कर रहे हैं. इस एक दिवसीय प्रदर्शन में प्रदेश के हर नर्सिंग स्टाफ के मेंबर यहां आए हुए हैं. यह चरणबद्ध प्रदर्शन है. जिसके लिए हमने पहले ही सरकार को सूचित कर दिया था. हमारी मांग है कि नर्सिंग स्टाफ का ग्रेड पे और वेतनमान में वृद्धि की जाए. नर्सिंग ऑफिसर की नियमित भर्ती की जाए. सेंट्रल में जो नर्सिंग ऑफिसर का पदनाम हुआ है, वह यहां भी लागू किया जाए. नर्सिंग अलाउंस और ड्रेस भत्ता हमारी मांगें हैं."
