leaders reaction for naatu naatu : नाटू नाटू ने जीता ऑस्कर, नेताओं ने दी बधाईयां
Published: Mar 13, 2023, 3:13 PM


leaders reaction for naatu naatu : नाटू नाटू ने जीता ऑस्कर, नेताओं ने दी बधाईयां
Published: Mar 13, 2023, 3:13 PM
Oscars 2023: आरआरआर फिल्म ने इतिहास रच दिया है. इस फिल्म के गाने नाटू नाटू ने ऑस्कर जीतकर देश का गौरव बढ़ाया है.ऑस्कर पाने के बाद आरआरआर फिल्म के सभी सदस्यों ने इस सम्मान का स्वागत किया है. छत्तीसगढ़ के नेताओं ने भी RRR की टीम को बधाई दी है.
रायपुर : राजामौली की फिल्म आरआरआर ने भारत के साथ विदेश में भी इतिहास रचा. इस फिल्म की कामयाबी ने सफलता के कई झंडे गाड़े लेकिन अब इस फिल्म ने एक और बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है. इस फिल्म के गाने नाटू नाटू को ऑस्कर में नामांकन मिला था. जिसके बाद ऑस्कर में इस गाने ने सर्वश्रेष्ठ ओरिजनल सॉन्ग का अवॉर्ड अपने नाम किया है. इस जीत ने करोड़ों भारतीय के सिर को गर्व से ऊंचा किया है. नाटू नाटू की इस सफलता के बाद अब राजनेताओं ने ट्वीट करके अपनी बधाईयों का सिलसिला शुरु किया है.
-
Exceptional!
— Narendra Modi (@narendramodi) March 13, 2023
The popularity of ‘Naatu Naatu’ is global. It will be a song that will be remembered for years to come. Congratulations to @mmkeeravaani, @boselyricist and the entire team for this prestigious honour.
India is elated and proud. #Oscars https://t.co/cANG5wHROt
-
यह बहुत बड़ा दिन है जब @ssrajamouli की @RRRMovie के गीत #NaatuNaatu और कार्तिकी गोंसाल्विस की फिल्म #TheElephantWhisperers को "डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट केटेगरी" में @TheAcademy द्वारा #Oscar अवार्ड मिला है।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) March 13, 2023
हम सबकी तरफ़ से ढेर सारी बधाई एवं शुभकामनाएं।#Oscars95 pic.twitter.com/9yTBlFF4MS
-
Hearty congratulations to the team of the Elephant Whisperers for winning the #Oscar for Best Documentary Short film & the team of RRR as Naatu Naatu wins best original song.
— T S Singhdeo (@TS_SinghDeo) March 13, 2023
A landmark moment in Indian Cinema as history has been made with these two groundbreaking achievements. pic.twitter.com/5i5LZzbAlT
-
What an amazing day it is!
— Dr Raman Singh (@drramansingh) March 13, 2023
A beautiful story about Elephant Conservation #TheElephantWhisperers won #AcademyAwards for the Best Documentary short film.
Hearty Congratulations @guneetm and @EarthSpectrum on getting worldwide appreciation for the masterpiece documentary. #Oscars pic.twitter.com/rNqBQNOqhE
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा कि '' नाटू नाटू की लोकप्रियता अब पूरे विश्व में हो चुकी है.ये वो गाना है जो आने वाले दिनों में कई सदियों तक अपनी छाप छोड़ता रहेगा.सम्मान को पाने वाले टीम के हर सदस्य को बधाई''
छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि यह बहुत बड़ा दिन है जब ऑस्कर अवार्ड मिला है. हम सबकी तरफ़ से ढेर सारी बधाई एवं शुभकामनाएं।
छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म के लिए #ऑस्कर जीतने के लिए एलिफेंट व्हिस्परर्स की टीम को हार्दिक बधाई और नाटू नाटू के रूप में आरआरआर की टीम ने सर्वश्रेष्ठ मूल गीत का जीता अवॉर्ड.पूरी टीम को बधाईयां.
छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम रमन सिंह ने कहा कि '' पूरा विश्व अब भारतीय कदमों की ताल पर नाच रहा है, आज RRR फिल्म के गीत नाटू नाटू को बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग का ऑस्कर अवॉर्ड प्राप्त होने फिल्म की पूरी टीम को बहुत शुभकामनाएं
