Naatu Naatu song in Oscars 2023: गोल्डन ग्लोब के बाद नाटू नाटू गाना ऑस्कर में नॉमिनेट, फिर बजेगा RRR का डंका
Updated on: Jan 24, 2023, 11:45 PM IST

Naatu Naatu song in Oscars 2023: गोल्डन ग्लोब के बाद नाटू नाटू गाना ऑस्कर में नॉमिनेट, फिर बजेगा RRR का डंका
Updated on: Jan 24, 2023, 11:45 PM IST
गोल्डन ग्लोब 2023 पर राज करने के बाद नाटू नाटू गाना अब ऑस्कर के लिए नॉमिनेट हुआ है. इस गाने को ऑस्कर के ऑरिजनल सॉन्ग कैटेगरी के नॉमिनेशन में शामिल किया गया है. इस कैटेगरी में All That Breathes, All The Beauty जैसे गाने शामिल हैं.
रायपुर/ हैदराबाद: नाटू नाटू की धुन पर गोल्डन ग्लोब को नचाने के बाद अब नाटू नाटू गाना ऑस्कर के लिए नॉमिनेट हुआ है. इस नॉमिनेशन की घोषणा मंगलवार 24 जनवरी को कैलिफोर्निया के बेवर्ली हिल्स में की गई. नॉमिनेशन करने वाले सितारों में रिज अहमद और एलिसन विलियम्स शामिल है. भारत के लिए यह सबसे बड़े गर्व का क्षण है जब भारतीय फिल्म इंडस्ट्री से फिल्म RRR के गाने नाटु नाटु को ऑस्कर के लिए नॉमिनेट किया गया है.
नाटू नाटू को ऑस्कर 2023 के ऑरिजनल सॉन्ग कैटेगरी में मिला नॉमिनेशन: RRR फिल्म के गाने नाटु नाटु को ऑस्कर में ऑरिजनल सॉन्ग कैटेगरी में जगह मिली है. इस नॉमिनेशन ने एक बार फिर फिल्म निर्देशक एसएस राजामौली का सीना गर्व से चौड़ा कर दिया है. इस फिल्म में राम चरण, जूनियर एनटीआर, अजय देवगन, आलिया भट्ट और श्रिया शरण ने अहम किरदार निभाया है.
नाटू नाटू का संगीत किसने दिया: फिल्म आरआरआर के गाने नाटू नाटू का संगीत संगीतकार एमएम कीरावानी ने दिया है. जबकि इस गाने को गायक काल भैरव और राहुल सिपलीगुंज ने गाया है. नाटू नाटू गाने को गीतकार चंद्रबोस ने लिखा है. इस गाने का म्यूजिक हर किसी को लुभा रहा है. इस गाने का हिंदी वर्जन नाचो नाचो भी काफी लोकप्रिय हुआ था. गाने में रामचरण और जूनियर एनटीआर ने जबरदस्त डांस किया है.
गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड 2023 में भी नाटू नाटू ने किया कमाल: गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड 2023 में भी नाटू नाटू गाने ने धमाल मचाया था. इस गाने ने ओरिजिनल सॉन्ग मोशन पिक्चर कैटेगरी में अवॉर्ड जीता था. यह अवॉर्ड 11 जनवरी 2023 को जीता गया. इस कैटेगरी में दुनिया से कई फिल्में शामिल हुई थी. लेकिन RRR के गाने नाटू नाटू ने कमाल कर दिया. इसके साथ ही एक बार फिर भारतीय सिने जगर और भारतीय संगीत को पूरे विश्व में इस गाने ने लोकप्रिय बनाया.
इस खबर के बाद हर तरफ से ट्विटर पर आरआरआर और नाटू नाटू छाया हुआ है
-
🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻
— rajamouli ss (@ssrajamouli) January 24, 2023
#NaatuNaatu #RRRMovie pic.twitter.com/Dvy2qK0qDB
-
RRR's 'Naatu Naatu' officially nominated for #Oscars2023 in Original Song category pic.twitter.com/d1XgnZ1pjf
— ANI (@ANI) January 24, 2023
-
India's NAATU Beats Will RoaRRR on Foreign Soil. KCPD on @TheAcademy Awards Night 🔥#NaatuNaatuForOscars #RRRForOscars @AlwaysRamCharanpic.twitter.com/QxkyF53Csf
— Trends RamCharan (@TweetRamCharan) January 24, 2023
