Godhan Nyay Yojana: छत्तीसगढ़ की गोधन न्याय योजना कितनी फायदेमंद, जानिए

author img

By

Published : Mar 15, 2023, 6:52 PM IST

Godhan Nyay Yojana

छत्तीसगढ़ में 20 जुलाई 2020 को हरेली पर्व के दिन गोधन न्याय योजना शुरू की गई थी. इस योजना के तहत अबतक 419 करोड़ 25 लाख रुपए का भुगतान किया जा चुका है. भूपेश सरकार गौठानों के जरिए पशुपालकों से 2 रुपए किलो गोबर खरीद रही है. गोबर के बदले 215 करोड़ 50 लाख रुपए का भुगतान किया गया है. अब तक गौठान समितियों और महिला स्व-सहायता समूहों को 185 करोड़ 77 लाख का पेमेंट किया जा चुका है.

रायपुर: छत्तीसगढ़ की गोधन न्याय योजना की पूरे देश में चर्चा है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का कहना है कि "हर महीने की 5 से 15 तारीख किसानों के लिए खास होती है, क्योंकि उनको गोधन न्याय योजना का पेंमेंट किया जाता है. बड़ी संख्या में अब प्रदेश के गौठान आत्मनिर्भर हो रहे हैं. स्वावलंबी गौठानों को प्रोत्साहित करने गौठानों की संचालन समिति अध्यक्ष और सदस्य को मानदेय देने का डिसीजन हुआ है."

215 करोड़ की राशि का किया वितरण: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बताया कि "गोधन न्याय योजना में अब तक कुल 215 करोड़ रुपये की राशि दी जा चुकी है. लगभग 419 करोड़ 25 लाख रुपये की राशि गौ पालकों को, गोबर विक्रेताओं को, ईसीजी ग्रुप को, गौठान समितियों को ट्रांसफर की जा चुकी है."

यह भी पढ़ें: Ruckus in Chhattisgarh assembly : छत्तीसगढ़ विधानसभा में विपक्ष का हंगामा, विधायकों को रोके जाने का आरोप

प्राकृतिक पेंट और गौमूत्र में मिल रहा लाभ: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि "प्राकृतिक पेंट भी अब 41 हजार लीटर से अधिक हम निर्माण कर चुके हैं. उसमें से 26 हजार लीटर प्राकृतिक पेंट बेचा जा चुका है. गौमूत्र का भी उसी प्रकार से खरीदी और बेचा जा चुका है. जिसमें 32 लाख का लाभ हमारे इसीजी ग्रुप को हुआ है.'' गोधन न्याय योजना के तहत अब तक गौठानों में 1 लाख 49 हजार 681 लीटर गौमूत्र की खरीदी की जा चुकी है. साथ ही खरीदे गए गौमूत्र से बने कीटनाशक ब्रम्हास्त्र और वृद्धिवर्धक जीवामृत की बिक्री की गई है. जिससे 32.27 लाख रूपये की आमदनी इस योजना के हितग्राहकों को हुई है.

  • गोधन न्याय योजना के अंतर्गत अब प्राकृतिक पेंट और बिजली उत्पादन से भी अतिरिक्त राशि प्रदान की जा रही है.

    छत्तीसगढ़ सरकार
    भरोसे की सरकार pic.twitter.com/LGakwTAsSo

    — Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) March 15, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

गोबर से बिजली बनाने से हो रही कमाई: सीएम बघेल ने कहा कि "अब गोबर से कई उत्पाद बनाने के साथ बिजली बनाने का काम भी शुरू हो गया है. जगदलपुर के डोमरपाल में बिजली उत्पादन का काम गोबर से किया जा रहा है. गोबर से बिजली उत्पादन करने वाले के संयंत्र को ग्रिड से सिंक्रोनाईज कर चुके हैं. वहां हर दिन 20 यूनिट बिजली उत्पादन कर रहे हैं. इस बिजली की दर 9 रूपए हर यूनिट तय किया है. इसका मतलब 20 यूनिट का 180 रूपया बिजली का अतिरिक्त मिलेगा."

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आगे कहा कि " इस प्रकार से बिजली उत्पादन के साथ जो भी वर्मी कम्पोस्ट तो बनेगा ही, ये अतिरिक्त कमाई होगा. ये अतिरिक्त राशि प्राकृतिक पेंट से भी और बिजली उत्पादन से, तो एक नया आयाम जुड़ा है और जिसका लाभ हमारे हितग्राहियों को होगा और जो इसीजी ग्रुप है गौठान समिति, उसको होगा."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.