आज का इतिहास : 18 जनवरी की महत्वपूर्ण घटनाएं

author img

By

Published : Jan 18, 2023, 3:51 AM IST

history of today Important events of January 18

18 जनवरी का दिन कई मायनों में महत्वपूर्ण है. इस दिन बेंटले मोटर्स लिमिटेड की स्थापना हुई . साथ ही कई Historical घटनाएं हुईं. जिन्होंने आने वाले कल पर अपना असर छोड़ा. इस दिन कई मशहूर हस्तियों जैसे क्रिकेट खिलाड़ी विनोद काम्बली,बैडमिंटन खिलाड़ी अपर्णा पोपट का जन्म हुआ. वहीं कई हस्तियों ने दुनिया को अलविदा कहा.आइए जानते हैं 18 जनवरी के दिन का पूरा इतिहास.

18 जनवरी की महत्वपूर्ण घटनाएं Important events of January 18 : 18 हेनरी मोरगन ने 1670 में पानामा पर कब्जा किया.ब्रैडनबर्ग के फ्रेडरिक तृतीय 1701 को प्रशिया की गद्दी पर बैठे.1778 में ‘हवाई द्वीपसमूह’ की खोज करने वाले जेम्स कुक पहले यूरोपियन बने.अमेरिकी में एरिजोना परिसंघ क्षेत्र का 1862 में गठन.‘वेसले कॉलेज, मेलबर्न की स्थापना 1866 में हुई.‘एक्सरे मशीन’ का पहला प्रदर्शन 1896 में किया गया.आलिशान गाड़ियां बनाने वाली ब्रिटिश कंपनी ‘बेंटले मोटर्स लिमिटेड’की स्थापना 1919 में हुई.

झूठ बोलने की मशीन का पहली बार इस्तेमाल : सन 1930 में महान लेखक रवीन्द्रनाथ टैगोर ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के साबरमती आश्रम की यात्रा की.झूठ पकड़ने वाली मशीन का 1951 को नीदरलैंड में पहली बार इस्तेमाल हुआ. 1952 में मिस्र में ब्रिटेन के खिलाफ दंगे भड़के.1954 को इटली में फनफानी ने सरकार का गठन किया.राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की सहयोगी मीरा बेन (मैडलिन स्लैड) ने 1959 में भारत छोड़ा.जापान तथा अमेरिका ने 1960 में संयुक्त रक्षा समझौता किया.अमेरिका ने 1962 में नेवादा में परमाणु परीक्षण किया.

ईस्‍टर्न एयरलाइन बंद हुई : यूरोपीय साझा बाजार से ब्रिटेन को अलग करने की फ्रांस ने 1963 में वकालत की.पूर्वी कजाखस्तान में तत्कालीन सोवियत संघ ने 1963 में परमाणु परीक्षण किया.मिस्र एवं इजरायल ने 1974 में हथियारों का समझौता किया.जासूसी के आरोप में फ्रांस ने 1976 को 40 सोवियत अधिकारियों को देश से निष्कासित किया.आजादी सच्चाई और मानवाधिकार के समर्थन में 1989 को चेकोस्लोवाकिया में करोड़ों लोगों ने प्रदर्शन किया.ईस्‍टर्न एयरलाइन को आर्थिक कारणों से 1991 में आज ही के दिन बंद कर दिया गया था.

याहू डॉट कॉम का डोमेन बना : याहू डॉट कॉम का डोमेन 1995 में आज ही के दिन बनाया गया था.‘नफीसा जोसेफ’ 1997 में ‘मिस इंडिया’ बनीं.पश्चिम अफ्रीकी देश सियरा लियोन में 2002 में गृह युद्ध समाप्त.लीबिया 2003 में संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार आयोग का अध्यक्ष नियुक्त.2004 में हुई क्रिकेट की एकदिवसीय शृंखला में भारत ने आस्ट्रेलिया को 19 रनों से हराया.इच्छा मृत्यु पर संयुक्त राज्य अमेरिका में सुप्रीम कोर्ट ने 2006 में मोहर लगाई. ‘बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन’ ने 2009 में सौरव गांगुली को सोने के बैट से सम्मानित किया.

18 जनवरी को जन्मे व्यक्ति Born on 18 January : अमेरिकी राजनेता डेनियल वेब्सटर का जन्म 1782 में हुआ.महाराष्ट्र के महान विद्वान समाज सुधारक महादेव गोविंद रानाडे का जन्म 1842 में हुआ.वीणा वादक सुन्दरम बालचंद्रन का जन्म 1927 में हुआ.मुक्केबाज मुहम्मद अली का जन्म 1942 में हुआ.क्रिकेट खिलाड़ी विनोद काम्बली का जन्म 1972 में हुआ.भारत की सर्वश्रेष्ठ बैडमिंटन खिलाड़ी अपर्णा पोपट का जन्म 1978 में हुआ.बालीवुड अभिनेत्री मिनिषा लांबा का जन्म 1985 में हुआ.

ये भी पढ़ें- जानिए 17 जनवरी का इतिहास

18 जनवरी को हुए निधन Died on 18 January :1947 में आज ही के दिन प्रसिद्ध भारतीय अभिनेता और गायक कुंदन लाल सहगल का निधन हुआ.1955 में आज ही के दिन उर्दू के प्रसिद्ध कवि और लेखक सदात हसन मंटो का निधन.1963 में ओडिशा के सार्वजनिक कार्यकर्ता और समाजसेवी लक्ष्मी नारायण साहू का निधन हुआ.1966 में भारत के प्रसिद्ध गणितज्ञ बद्रीनाथ प्रसाद का निधन हुआ.1996 में अभिनेता और राजनीतिज्ञ एनटी. रामाराव का निधन हुआ.2003 में मशहूर अभिनेता अमिताभ बच्चन के पिता तथा हिन्दी भाषा के प्रसिद्ध लेखक और कवि हरिवंशराय बच्चन का निधन हुआ.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.