Fire in Raipur रायपुर के फूल चौक में दुकानों में भीषण आग

author img

By

Published : Jan 22, 2023, 8:08 AM IST

Updated : Jan 22, 2023, 12:31 PM IST

Fire in Raipur

राजधानी रायपुर में सुबह सुबह 3 दुकानों में भीषण आग लग गई. जिसके बाद भारी संख्या में लोग इकट्ठे हो गए हैं. लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग की लपटें तेज हो गई. सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल की टीम मौके पर पहुंच गई है. आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है.

रायपुर के फूल चौक में दुकानों में भीषण आग

रायपुर: राजधानी के फूल चौक स्थित तीन दुकानों में आग लगी है. आग की लपटें इतनी भयंकर है कि एक दुकान पूरी तरह जलकर खाक हो गई है. बताया जा रहा है कि वेडिंग कार्ड और इलेक्ट्रॉनिक के साथ किचन वियर की दुकान में आग लगी है. फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है. आग लगने की वजह स्प्ष्ट नहीं हो पाई है. इस मामले में एएसपी अभिषेक माहेश्वरी ने बताया कि आग लगने का कारण अज्ञात है. शार्ट सर्किट भी हो सकती है, लेकिन बिना जांच के बता पाना मुश्किल है. आग अभी भी बुझी नहीं है. दमकल की टीम अपनी ओर से भरपूर प्रयास कर रही है.

Sukma latest news: सुकमा में नक्सलियों का उत्पात, पुलिया निर्माण में लगे वाहनों में माओवादियों ने लगाई आग

सुकमा में नक्सलियों ने की आगजनी: छत्तीसगढ़ के रायपुर में रविवार तड़के सुबह आग लग गई. तो शनिवार को सुकमा में नक्सलियों ने आगजनी की वारदात को अंजाम दिया. सुकमा के दूरस्थ क्षेत्रों को जिला मुख्यालय से मिलाने लगातार पुल पुलिया का निर्माण किया जा रहा हैं. चिंतलनार मोरपल्ली मार्ग पर भी पुलिया निर्माण कार्य हो रहा है. चिंतलनार से करीब 2 किलोमीटर की दूरी पर स्थित कोत्तागुड़ा सड़क पर पुलिया निर्माण का काम चल रहा था. इस सड़क निर्माण कार्य में पिकअप वाहन और ट्रैक्टर की मदद से पानी की टंकी में पानी भरकर सप्लाई की जा रही थी. इसी दौरान 6 से ज्यादा नक्सली वहां पहुंचे. नक्सलियों की हिम्मत ऐसी कि पुलिया निर्माण कार्य में लगे वाहनों से ही डीजल निकालकर वाहनों को आग के हवाले कर दिया. इस घटना के बाद नक्सली जंगल की ओर फरार हो गए. इस घटना की पुष्टि करते हुए सुकमा एसपी सुनील शर्मा ने की.

Secunderabad Store Fire Mishap : सिकंदराबाद की बिल्डिंग में लगी आग में मानव कंकाल बरामद

Last Updated :Jan 22, 2023, 12:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.