रायपुर वृद्धाश्रम के बुजुर्ग करेंगे नेत्र और देहदान
Updated on: Jun 22, 2022, 5:43 PM IST

रायपुर वृद्धाश्रम के बुजुर्ग करेंगे नेत्र और देहदान
Updated on: Jun 22, 2022, 5:43 PM IST
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के वृद्धाश्रम के बुजुर्ग अब नेत्र और देहदान करेंगे. बुजुर्गों का कहना है कि इसी बहाने हमारे शरीर का अंग देश की सेवा या फिर मेडिकल स्टूडेंट के काम आ (Elders of Raipur old age home will donate eyes and bodies) जाए.
रायपुर: रायपुर में 7 से अधिक वृद्धाश्रम है, जहां पर बुजुर्ग चैन से रहकर अपना जीवन गुजार रहे हैं. कई बुजुर्ग अपने परिवार से अकेलेपन के कारण यहां पर रहने को मजबूर हैं. तो कुछ बुजुर्ग घरेलू विवाद के साथ ही घर परिवार से नाता तोड़ चुके हैं. रायपुर के वृद्धाश्रम में रह रहे बुजुर्ग मौत के बाद अपना शरीर और नेत्र दान करना चाहते हैं, जो देश की सेवा में या फिर मेडिकल स्टूडेंट के रिसर्च के काम आ (Elders of Raipur old age home will donate eyes and bodies ) सके.
नेत्रदान और देहदान से देश को लाभ: रायपुर के अवंती विहार लाभांडी स्थित बढ़ते कदम के द्वारा संचालित वृद्धाश्रम में रह रहे बुजुर्गों से जब ईटीवी भारत ने बातचीत की तो उन्होंने बताया कि "घर परिवार से लड़ाई-झगड़ा और वाद-विवाद के कारण अपना घर छोड़कर यहां पर आ गए हैं. कुछ बुजुर्गों ने बताया कि बेटी की शादी हो जाने के बाद घर में अकेले रहने के कारण उन्हें वृद्ध आश्रम आना पड़ा. कई बुजुर्ग ऐसे हैं जिन्हें उनके परिवार ने घर से निकाल दिया है. तो कुछ बुजुर्ग अपनी मर्जी से घर छोड़कर वृद्धाश्रम में रहने को मजबूर हैं". देहदान और नेत्रदान को लेकर बुजुर्गों का कहना है कि "मौत के बाद उनका शरीर और नेत्र मेडिकल स्टूडेंट या फिर देश के काम आ सके. इसलिए उन्होंने नेत्रदान और देहदान का संकल्प लिया है."
बढ़ते कदम संस्था द्वारा संचालित वृद्धा आश्रम में 55 बुजुर्ग: वृद्धाश्रम में बुजुर्गों के द्वारा देहदान और नेत्रदान को लेकर वृद्धाश्रम के प्रभारी सुनील नरवानी ने बताया कि "बढ़ते कदम संस्था की ओर से राजधानी में दो जगह पर वृद्धा आश्रम बनाया गया है. जहां पर 55 बुजुर्ग रहते हैं. संस्था की ओर से अब तक 165 देहदान कराया गया है. 646 नेत्रदान भी कराया गया है. संस्था का मानना है कि बुजुर्गों की ऐसी सोच है कि उनका शरीर और नेत्र देश के किसी काम में आ सके."
यह भी पढ़ें: रायपुर की अनोखी गार्डन लाइब्रेरी, पेड़ की छांव में नि:शुक्ल पढ़ते हैं लोग
रायपुर में 7 से अधिक वृद्धाश्रम संचालित: अवंती विहार स्थित आनंद वृद्धश्रम में 35 बुजुर्ग, श्याम नगर स्थित वृद्धाश्रम में 20 बुजुर्ग, चितवन वृद्धाश्रम में 22 बुजुर्ग, संजीवनी वृद्धाश्रम में 14 बुजुर्ग, दावड़ा कॉलोनी स्थित जीवन कल्याण वृद्धाश्रम में 15 बुजुर्ग, इसके अलावा शासकीय वृद्धाश्रम में 50 से अधिक बुजुर्ग अपने घर परिवार से दूर रहते हैं.
