corona blast in raipur aiims: रायपुर एम्स में कोरोना विस्फोट, 33 इंटर्न सहित 3 सीनियर डॉक्टर हुए संक्रमित

author img

By

Published : Jan 6, 2022, 6:42 PM IST

doctors got corona infected in raipur AIIMS

Raipur AIIMS doctors corona infected: रायपुर के एम्स में 33 इंटर्न सहित 3 सीनियर डॉक्टर्स कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. रायपुर एम्स ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी.

रायपुर: प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है. बुधवार को ओमीक्रोन का एक मरीज भी बिलासपुर में मिला. जिससे प्रशासन सतर्क है. प्रदेश के कई जिलों में कोरोना प्रोटोकॉल में सख्ती के साथ-साथ नाइट कर्फ्यू भी लगा दिया गया है. इस बीच रायपुर एम्स में कोरोना विस्फोट हुआ है. एम्स में 3 सीनियर डॉक्टर सहित 33 इंटर्न डॉक्टर संक्रमित मिले हैं. रायपुर एम्स ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. इंटर्न के लिए एम्स के हॉस्टल को आइसोलेशन सेंटर बनाया गया है. सभी डॉक्टर ओपीडी ड्यूटी के दौरान संक्रमित हुए हैं.

रायपुर एम्स तक पहुंचा कोरोना

रायपुर एम्स ने ट्वीट कर लिखा कि रायपुर के 33 इंटर्न कोविड संक्रमित पाए गए हैं. इसमें 19 छात्र और 14 छात्राएं हैं. इनके अलावा 3 अन्य वरिष्ठ चिकित्सक भी कोविड संक्रमित पाए गए है.

यह भी पढ़ेंः status of interstate corona checkpost in raigarh: रायगढ़ में अंतरराज्यीय कोरोना चेकपोस्ट का बुरा हाल, एक कर्मचारी के भरोसे हो रही चेकिंग

प्रदेश में 5 जिले कोरोना हॉटस्पॉट बने

छत्तीसगढ़ में टोटल संक्रमित मरीजों की संख्या 4562 हो गई है. प्रदेश में 5 जनवरी को 37 हजार 393 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया था. जिसमें 1615 लोग संक्रमित मिले थे. प्रदेश में बुधवार को 1 की मौत कोरोना से हुई है. राज्य में पॉजिटिविटी दर 4.32 फीसदी है. प्रदेश में 5 जिले कोरोना के हॉटस्पॉट बने हुए हैं. जिसमें रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, रायगढ़ और कोरबा शामिल है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.