नहीं रहे मशहूर कोरियोग्राफर और एक्टर निशांत उपाध्याय

author img

By

Published : Jun 23, 2022, 10:53 AM IST

Updated : Jun 23, 2022, 12:54 PM IST

nishant upadhyay passed away

छत्तीसगढ़ फिल्म इंडस्ट्री में बेस्ट कोरियोग्राफर का अवार्ड विजेता निशांत उपाध्याय का निधन हो गया है. राजधानी रायपुर के एक निजी अस्पताल में उन्हें बीमारी के चलते भर्ती कराया गया था. यहीं उन्होंने अंतिम सांसें लीं. निशांत ने छॉलीवुड के मशहूर कोरियोग्राफर के साथ ही एक्टर की भूमिका निभाई है.

रायपुर: छत्तीसगढ़ फिल्म इंडस्ट्री के लिए एक बुरी न्यूज है. छत्तीसगढ़ी फिल्मों के मशहूर कोरियोग्राफर और एक्टर निशांत उपाध्याय नहीं रहे. देर रात उन्होंने अंतिम सांस ली. रात करीब ढाई बजे उनका निधन हो गया. बीमारी के चलते उन्हें रायपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. निशांत के निधन की खबर से छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ पड़ी है. निशांत के चाहने वालों का अस्पताल पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है.

यह भी पढ़ें: सीएम बघेल के निशाने पर केंद्र सरकार, कहा- 'कांग्रेस नेता का करा रही है फोन टैपिंग'

‘झन भूलो मां-बाप ला’ से करियर की शुरुआत: मशहूर छत्तीसगढ़ी फिल्म ‘झन भूलो मां-बाप ला’ से अपने करियर की शुरुआत करने वाले निशांत ने करीब 2500 गानों के लिए कोरियोग्राफी की. वे फिल्मों में एक्टिंग भी करते थे. छॉलीवुड की हालिया चर्चित फिल्म ‘भूलन द मेज’ के गानों के लिए कोरियोग्राफी के साथ ही उन्होंने इस फिल्म में एक्टिंग भी की थी. फिल्म में वे कलेक्टोरेट में चपरासी की भूमिका में नजर आए. उनके इस किरदार को दर्शकों ने खूब पसंद किया. निशांत की रिलीज हुई ये अंतिम फिल्म है. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इसी महीने इस फिल्म को सिनेमाघर में जाकर देखा था. मुख्यमंत्री ने फिल्म की स्क्रिप्ट, कलाकारों की खूब तारीफ की थी.

  • छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री के सुप्रसिद्ध कोरियोग्राफर व कलाकार निशांत उपाध्याय के निधन पर मुख्यमंत्री श्री @bhupeshbaghel ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए उनके शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदनाएं प्रगट की।

    मुख्यमंत्री ने निशांत के निधन को इंडस्ट्री के लिए बड़ी क्षति बताया है। pic.twitter.com/xNdZn4Ghfi

    — CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) June 23, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

निशांत के निधन पर सीएम बघेल ने दुख जताया: छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री के सुप्रसिद्ध कोरियोग्राफर और कलाकार निशांत उपाध्याय के निधन पर मुख्यमंत्री @bhupeshbaghel ने गहरा दुख जताया है. उनके शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदनाएं प्रकट की. मुख्यमंत्री ने निशांत के निधन को इंडस्ट्री के लिए बड़ी क्षति बताया है.

छॉलीवुड में शोक की लहर: 7 जुलाई 1980 को जन्में निशांत उपाध्याय के निधन की सूचना के बाद छॉलीवुड में शोक की लहर है. छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता पद्मश्री अनुज शर्मा ने निशांत के निधन पर दु:ख जताया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर भावुक पोस्ट किया है.

Last Updated :Jun 23, 2022, 12:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.