Chhattisgarh Weather Today: छत्तीसगढ़ के कुछ जगहों में आज हो सकती है हल्कि बारिश, जानें आज का मौसम
Published: Mar 15, 2023, 10:02 AM


Chhattisgarh Weather Today: छत्तीसगढ़ के कुछ जगहों में आज हो सकती है हल्कि बारिश, जानें आज का मौसम
Published: Mar 15, 2023, 10:02 AM
प्रदेश में मंगलवार से बने पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव की वजह से बुधवार को प्रदेश के एक दो स्थानों पर हल्की वर्षा अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. मौसम विभाग की मानें तो पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण एक चक्रीय चक्रवाती घेरा दक्षिण पश्चिम राजस्थान और उसके आसपास 3.1 किलोमीटर ऊंचाई तक स्थित है.
रायपुर: इस सिस्टम के सक्रिय होने से प्रदेश में बंगाल की खाड़ी से नमी युक्त हवा का निम्न स्तर पर आगमन प्रारंभ हो गया है. बुधवार को प्रदेश के अधिकतम तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है, लेकिन कोई विशेष परिवर्तन नहीं होगा. मंगलवार को सर्वाधिक तापमान प्रदेश के रायगढ़ में 38.5 डिग्री दर्ज किया गया.
प्रदेश का मौसम पूर्वानुमान: मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया कि "प्रदेश में बंगाल की खाड़ी से नमी युक्त हवा का निम्न स्तर पर आगमन प्रारंभ हो गया है. इस सिस्टम के सक्रिय होने के कारण प्रदेश में बुधवार को एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. अधिकतम तापमान में गिरावट भी देखने को मिल सकता है. लेकिन कोई विशेष परिवर्तन नहीं होगा. बुधवार को रायपुर शहर का अधिकतम तापमान 37 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है."
यह भी पढ़ें: Today Gold silver Rate Raipur: छत्तीसगढ़ में गोल्ड और सिल्वर की कीमतों में उछाल
प्रदेश के शहरों का तापमान: मंगलवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 37.1 डिग्री न्यूनतम तापमान 22.6 डिग्री. माना एयरपोर्ट पर अधिकतम तापमान 36.2 डिग्री न्यूनतम तापमान 22 डिग्री. बिलासपुर का अधिकतम तापमान 36.2 डिग्री न्यूनतम तापमान 21.4 डिग्री. पेंड्रारोड का अधिकतम तापमान 34.9 डिग्री न्यूनतम तापमान 17.6 डिग्री. अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 33.5 डिग्री न्यूनतम तापमान 17 डिग्री. जगदलपुर का अधिकतम तापमान 34.7 डिग्री न्यूनतम तापमान 19.5 डिग्री. दुर्ग का अधिकतम तापमान 36.4 डिग्री न्यूनतम तापमान 19 डिग्री. राजनांदगांव का अधिकतम तापमान 37 डिग्री और न्यूनतम तापमान 20.5 डिग्री दर्ज किया गया.
