छत्तीसगढ़ की भानू तमिल सिनेमा में दिखा रही जलवा, 'Vaazhl' मूवी आज हुई रिलीज

author img

By

Published : Jul 16, 2021, 12:01 PM IST

chhattisgarh-tj-bhanu-new-tamil-film-Vaazhl-is-releasing-today

छत्तीसगढ़ की रहने वाली टीजे भानू कॉलीवुड और टॉलीवुड में अपना परचम लहरा रही हैं. तमिल मूवी Vaazhl में टीजे भानू मेन किरदार में हैं. ETV भारत ने टीजे भानू से खास बात की. जिसमें उन्होंने फिल्म और अपने जीवन से जुड़े पहलुओं पर चर्चा की.

रायपुर: छत्तीसगढ़ की गलियों से निकलकर भारतीय सिनेमा और मॉडलिंग की दुनिया में मुकाम बनाना कोई आसान बात नहीं है. लेकिन अपने संघर्ष के दम पर इसे कर दिखाया है, रायपुर के एक सामान्य परिवार से ताल्लुक रखने वाली बेटी टीजे भानू (TJ Bhanu) ने. टीजे भानू ने हाल ही में एक तमिल फिल्म में मुख्य भूमिका निभाई है. (Vaazhl) वार्ड नाम की ये फिल्म आज रिलीज हो रही है. इस मौके पर भानू ने ETV भारत से खास बातचीत की.

तमिल मूवी Vaazhl की अभिनेत्री से खास बातचीत

सवाल: भानू आपकी नई 'वार्ड' (Vaazhl) किस तरह की फिल्म है ? इसके बारे में कुछ बताइए.

जवाब: ये एक ट्रैवल फिल्म है. जीवन की यात्रा पर आधारित है. आज हम यात्रा को उतनी अहमियत नहीं देते. व्यस्तता के चलते हम खुद में ही खो गए हैं. इस फिल्म में एक आम ढर्रे में ढल चुकी जिंदगी को नए अंदाज में जीने का संदेश दिया गया है. इस फिल्म को 100 अलग-अलग जगहों पर शूट किया गया है. दिन के हर वक्त की रोशनी को इस फिल्म में शूट करने की कोशिश की है. जो कि बेहद मुश्किल काम है.

chhattisgarh-tj-bhanu-new-tamil-film-Vaazhl-is-releasing-today
टीजे भानू

विजय देवरकोंडा ने अपने फैशन ब्रांड राउडी के 3 साल पूरे होने का जश्न मनाया

सवाल: आपकी इस फिल्म में किस तरह की भूमिका हैं ?
जवाब: ये एक सरप्राइज है. हमारे निर्देशक चाहते हैं कि हमारे रोल के बारे में फिल्म देखकर ही लोगों को पता चले. उनका मानना है कि जिस तरह फिल्म में हमारे अपोजिट कलाकार की जर्नी हम तक है. उसी तरह की जर्नी ऑडियंस की हम तक होनी चाहिए.

chhattisgarh-tj-bhanu-new-tamil-film-Vaazhl-is-releasing-today
टीजे भानू
सवाल: छत्तीसगढ़ से निकल कर तमिल भाषा में फिल्म (tamil movie) करना किस तरह की चुनौती रही ?

जवाब: हम तेलुगु भाषा परिवार से आते हैं. घर में तेलुगु, मोहल्ले में छत्तीसगढ़ी और बाकी जगहों पर हिंदी बोला है. तेलुगु परिवार से आने के चलते तमिल सीखने में आसानी रही. वैसे दक्षिण भारत की सभी भाषाओं में काफी समानता है. इसलिए उतनी मुश्किल नहीं हुई जितनी हो सकती थी. हालांकि डबिंग में काफी मेहनत करनी पड़ी.

सवाल: जिस टीजे भानू को हम जानते हैं, वो एक स्पोर्ट्स पर्सन रही हैं. वो पत्रकार रही हैं. उन्होंने मॉडलिंग भी की है और अब अभिनय में भी नाम कर रही हैं. ऐसे में सवाल बनता है कि इनमें से कौन सी विधा है जो आपके ज्यादा करीब है ?


जवाब: जीवन के छात्र हैं. बोल सकते हैं. सबकुछ सीख रहे हैं. कुछ नया सीखने का मौका मिलता है तो खुशी होती है. न्यूज के बाद रेडियो में काम किया. वहां भी बहुत कुछ सीखने को मिला. मिस इंडिया फाइनल के बाद मॉडलिंग शुरू हुई. पिता भी रंगमंच से जुड़े हैं. मॉडलिंग और अभिनय मेरे ज्यादा करीब है. क्योंकि इनमें आप अपने आपको एक्सप्रेस करते हैं, कहानियां मेरे ज्यादा करीब हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.