छत्तीसगढ़ गृह विभाग ने किये 11 आईपीएस समेत 50 अफसरों के तबादले

author img

By

Published : Sep 22, 2022, 7:31 AM IST

Etv Bharat

Police officers transferred in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ गृह विभाग (chhattisgarh home ministry department) ने एक बार फिर बड़ी संख्या आईपीएस अधिकारियों के तबादला किया है. 11 आईपीएस अफसरों में 9 परीवीक्षाधीन अफसर हैं.

रायपुर: छत्तीसगढ़ गृह विभाग (chhattisgarh home ministry department) ने बड़ा फेरबदल किया है. गृह विभाग की ओर से जारी सूची में आइपीएस सहित 50 अधिकारियों का तबादला आदेश जारी किया है, जिसमें 7 एडिशनल एसपी और 32 डीएसपी शामिल हैं. देर शाम जारी तबादला आदेश में रायपुर पुलिस (Raipur Police) का चेहरा पूरी तरह से बदल गया है. एएसपी सिटी, एएसपी क्राइम से लेकर ट्रैफिक में पदस्थ अधिकारियों को भी बदला गया है.

अभिषेक को क्राइम के साथ सिटी एएसपी का प्रभार: छत्तीसगढ़ गृह विभाग की ओर से जारी आदेश के मुताबिक राजधानी रायपुर में पदस्थ एएसपी सुखनंदन राठौर को वापस गुप्तवार्ता भेज दिया गया है. उनकी जगह क्राइम ASP अभिषेक माहेश्वरी को दोहरी जिम्मेदारी देते हुए रायपुर का नया एडिशनल एसपी सिटी बनाया गया है. वहीं पिछले 5 सालो से राजधानी की यातायात व्यवस्था देख रहे डीएसपी सतीश ठाकुर को दुर्ग जिले की यातायात व्यवस्था की कमान सौंपी गई है. उनकी जगह रायपुर पुलिस लाइन में आरआई से प्रमोट होकर दुर्ग गए गुरजीत सिंह को रायपुर का नया डीएसपी ट्रैफिक बनाया गया है. काफी दिनो से रायपुर डीएसपी क्राइम के पद को भरते हुए खैरागढ़ के SDOP दिनेश सिन्हा को रायपुर का नया DSP क्राइम बनाया गया है.

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में पीजी पाठ्यक्रमों की फीस तय, जानिए

एएसपी दुर्ग को रायगढ़ और वहां के एएसपी को राजनांदगांव: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) के गृह जिला दुर्ग में एएसपी सिटी की जिम्मेदारी संभाल रहे संजय ध्रुव रायगढ़ भेजा गया है. वहीं रायगढ़ एएसपी लखन पटले को राजनांदगांव के नए एएसपी की जिम्मेदारी दी गई है. राजनांदगांव में एएसपी के पद पर पदस्थ संजय महादेवा को दुर्ग शहर का नया ASP बनाया गया है. इसके अलावा पीटीएस बोरगांव में पदस्थ एएसपी सचिन चौबे को बलौदाबाजार जिले का एएसपी पदस्थ किया गया है. वहीं बलौदाबाजार के एएसपी पीताम्बर पटेल को रायपुर में एएसपी प्रोटोकॉल बनाया गया है.

रायपुर के 3 सीएसपी बदले: राजधानी रायपुर में कस लेवल के अधिकारियों में भी फेरबदल हुआ है. इसमें उरला सीएसपी विश्वदीपक त्रिपाठी की जगह बेमेतरा के राजीव शर्मा को उरला की जिम्मेदारी दी गई है. DSP अविनाश ठाकूर के प्रोमोशन के बाद से कोतवाली सीएसपी का पद खाली होने के कारण कोरबा के योगेश साहू को सीएसपी कोतवाली की कमान सौपी गई है. वहीं माना के सीएसपी लालचंद मोहले को नया जिला बने खैरागढ़ भेजा गया है. उनके स्थान पर महासमुंद की कल्पना वर्मा को माना का नया सीएसपी बनाया गया है.

यह भी पढ़ें: बिलासपुर में पुलिस की तीसरी आंख, अपराधियों की खैर नहीं

11 आईपीएस अफसरों के पदस्थापना आदेश: गृह विभाग ने 2 IPS अधिकारियों का प्रशिक्षण काल पूरा हुआ है. साथ-साथ 9 प्रशिक्षु IPS अधिकारियों समेत कुल 11 IPS अधिकारियों के नये पदस्थापना आदेश जारी किये हैं. जिनमें रत्ना सिंह को भानुप्रतापुर को नए ASP की फ्रेश पोस्टिंग दी गई है. वही 2019 बैच के IPS सीएसपी राजनांदगांव को ASP नक्सल ऑपरेशन का नया एएसपी बनाया गया है. जानकारों की मानें तो इस पुरे तबादला सूची को 3 नजरिये से देखा जा रहा है, जिसमें सबसे पहला आगामी चुनावी वर्ष के मद्देनजर इंटेलीजेंस को मजबूत करने के लिए किया गया होगा. साथ-साथ प्रदेश का चेहरा माने जाने वाली राजधानी रायपुर में कानून व्यवस्था बेहतर बनाए जाएगी. पुलिस अधिकारियों के तबादले से नशे के काले कारोबार पर नकेल कसने की कवायद मानी जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.