Chhattisgarh Corona Update: छत्तीसगढ़ में नहीं मिले कोरोना के एक भी नए मरीज
Published: Mar 13, 2023, 1:17 PM


Chhattisgarh Corona Update: छत्तीसगढ़ में नहीं मिले कोरोना के एक भी नए मरीज
Published: Mar 13, 2023, 1:17 PM
रविवार को छत्तीसगढ़ में कोरोना का एक भी मामला नहीं आया है. रविविर को छत्तीसगढ़ में 157 सैम्पलों की जांच की गई थी. वहीं औसत पॉजिटिविटी दर शून्य रही.
रायपुर: गुरुवार को छत्तीसगढ़ में कोरोना के तीन नए मरीज मिले थे, जिसके बाद स्वास्थ्य अमला एक्टिव हुआ. जांच की संख्या को भी बढ़ाया गया. लेकिन गुरुवार के बाद से प्रदेश की औसत पॉजिटिविटी दर शून्य बनी हुई है. छत्तीसगढ़ में रविवार को 157 सैम्पलों की जांच की गई, जिसमें एक भी मरीज पॉजिटिव नहीं मिला. प्रदेश की औसत पॉजिटिविटी दर 0.00 प्रतिशत बनी हुई है. प्रदेश में रविवार को कोरोना संक्रमित किसी भी व्यक्ति की मौत भी नहीं हुई है. प्रदेश में रविवार को कोरोना का कोई नया मामला सामने नहीं आया.
24 जिलों में नहीं है कोई सक्रिय मरीज: छत्तीसगढ़ प्रदेश के 24 जिलों में कोरोना के सक्रिय मरीज नहीं हैं. प्रदेश में 12 मार्च को कोरोना का कोई नया मामला नहीं आया है. रविवार को दुर्ग, राजनांदगांव, बालोद, बेमेतरा, धमतरी, बलौदाबाजार, गरियाबंद, बिलासपुर, रायगढ़, कोरबा, जांजगीर-चांपा, मुंगेली, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही, कोरिया, सुरजपुर, बलरामपुर, जशपुर, बस्तर, कोण्डागांव, दंतेवाड़ा, सुकमा, कांकेर, नारायणपुर और बीजापुर में कोरोना का एक भी मरीज नहीं मिला है.
छत्तीसगढ़ में कोरोना का हाल: अब तक छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों की संख्या कुल पॉजिटिव 11 लाख 77 हजार 804 हो चुकी है. जबकि 1 लाख 78 हजार 669 अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं. छत्तीसगढ़ में अब तक कोरोना से 1 लाख 4 हजार 146 लोगों की मौत हुई है.
यह भी पढ़ें: chhattisgarh corona update : छत्तीसगढ़ में कोरोना केसों में मामूली उछाल, दो दिनों में मिले तीन मरीज
- छत्तीसगढ़ में कोरोना अब तक इतने मामले: 11,77,804
- ये है अस्पताल से डिस्चार्ज मरीजों का आंकड़ा: 1,78,669
- होम आइसोलेशन में ठीक हुए मरीजों की संख्या: 9,84,983
- कुल ठीक हुए मरीजों की संख्या: 11,63,652
