Chhattisgarh assembly session: एक बार फिर सदन में गूंजेगा पीएम आवास का मुद्दा, विपक्ष ने लगाई सवालों की झड़ी
Published: Mar 19, 2023, 8:43 PM


Chhattisgarh assembly session: एक बार फिर सदन में गूंजेगा पीएम आवास का मुद्दा, विपक्ष ने लगाई सवालों की झड़ी
Published: Mar 19, 2023, 8:43 PM
छत्तीसगढ़ विधानसभा की कार्रवाई सोमवार को भी हंगामेदार हो सकती है. क्योंकि विपक्ष लगातार प्रधानमंत्री आवास योजना में सरकार पर गंभीर आरोप लगा रहा है. इसी कड़ी में सोमवार को भी कई अन्य मुद्दों को लेकर विपक्ष सरकार को घेरने की कोशिश कर सकती है. Opposition raised questions on PM Awas yojna
रायपुर: प्रश्नकाल के दौरान कृषि मंत्री रविंद्र चौबे और महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया के विभाग से संबंधित सवाल पूछे जाएंगे. इसमें भी प्रधानमंत्री आवास योजना का मुद्दा गूंज सकता है. विधायकों द्वारा पीएम आवास योजना से संबंधित सवाल भी लगाए गए हैं. इसमें प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनाए गए मकान और उस पर खर्च राशि का विवरण भी मांगा गया है. साथ ही प्रधानमंत्री आवास से जुड़ी कई अन्य जानकारी पूछी गई है. गोधन न्याय योजना से संबंधित भी कई सवाल पूछे जाएंगे. साथ ही सड़कों का निर्माण, स्कूलों के लिए खरीदी गई सामग्री संबंधित सवाल भी प्रश्नकाल की सूची में डाले गए हैं.
रेत माफिया के मुद्दे पर हो सकता है हंगामा: सोमवार को 2 ध्यानाकर्षण प्रस्ताव भी लगाए गए हैं. पहला ध्यानाकर्षण नारायण चंदेल के द्वारा लगाया जाएगा. जो प्रदेश में श्रम विभाग के तहत नियुक्ति से जुड़ा है. इस मामले को लेकर चंदेल श्रम मंत्री का ध्यान आकर्षित करेंगे. वहीं दूसरा ध्यानाकर्षण विधायक शैलेश पांडे के द्वारा लगाया गया है. वे सरगुजा संभाग के भाटागांव में रेत माफिया के द्वारा मारपीट किए जाने के मामले को लेकर गृहमंत्री का ध्यान आकर्षित करेंगे.
यह भी पढ़ें: भाजपा समर्थित साधु संत जनता को कर रहे गुमराह, संत भारत सरकार से करें हिंदू राष्ट्र की मांग: सीएम भूपेश बघेल
सोमवार की कार्रवाई के दौरान संसदीय कार्य मंत्री रविंद्र चौबे छत्तीसगढ़ विधानसभा सदस्य वेतन भत्ता तथा पेंशन (संशोधन) विधेयक 2023 (क्रमांक 4 सन 2023) पर प्रस्ताव पेश करेंगे.
अनुदान मांगों पर होगी चर्चा: इसके अलावा वित्तीय वर्ष 2023-24 के अनुदान मांगों पर चर्चा की जाएगी. यह चर्चा स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह टेकाम, राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री शिव कुमार डहरिया और संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत के विभागों से संबंधित होगी.
