New scheme for woman in budget 2023 : जानिए क्या है महिला सम्मान बचत योजना

author img

By

Published : Feb 1, 2023, 6:16 PM IST

Updated : Feb 1, 2023, 7:37 PM IST

New scheme in for woman budget 2023

जानिए क्या है महिला सम्मान बचत योजना

मोदी सरकार ने अपना आम बजट पेश कर दिया है. इस बजट में महिलाओं से जुड़ी एक खास योजना का ऐलान किया गया है.जिसमें महिलाओं के लिए महिला सम्मान बचत पत्र योजना शुरु करने की घोषणा की गई. इस योजना में सालाना ब्याज भी अच्छा खासा दिया जाएगा.

रायपुर : भारत की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को देश का आम बजट संसद में पेश किया है. ये मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी और पूर्ण बजट है. सरकार ने महिलाओं की सेविंग को ध्यान में रखते हुए एक नई योजना की शुरुआत की है. इस योजना का नाम महिला सम्मान बचत पत्र योजना रखा गया है. जिसमें महिलाओं को 2 लाख रुपये की बचत पर 7.5% प्रतिशत का ब्याज मिलेगा. इसकी वैलिडिटी 2 साल की होगी. इस योजना को जानकार सबसे अच्छा कदम मान रहे हैं. अब महिलाओं की तरफ से भी इस योजना को लेकर उनकी राय सामने आ रही है.



क्या है महिला सम्मान बचत पत्र : इस योजना को लेकर हमने कुछ महिलाओं से बात कि तो उन्होंने इस योजना की सराहना की और कहा कि '' पहले जब महिलाएं बचत करती थी, तो उन्हें लगभग 4.5% ब्याज मिलता था. लेकिन अब उन्हें 7.5% ब्याज मिलेगा महिलाओं में बचत को लेकर जागरूकता बढ़ेगी और महिलाएं आगे आएंगी. इससे घर की बचत भी बढ़ेगी.'' महिलाओं ने इसका स्वागत किया है.


ये भी पढ़ें-आम बजट ने आम जनता के लिए क्या लाया


भारत की अर्थव्यवस्था हुई मजबूत : आर्थिक सर्वेक्षण की रिपोर्ट के मुताबिक भारत की अर्थव्यवस्था 2023-24 में 6.5% की दर से बढ़ेगी. वहीं भारतीय अर्थव्यवस्था की विकास दर चालू वित्त वर्ष में जीडीपी ग्रोथ 7 फीसदी रहेगी. वित्त वर्ष 2021-22 में 8.7% रही है. भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ने वाली प्रमुख अर्थव्यवस्था बना रहेगा. भारतीय अर्थव्यवस्था में मजबूती बनी हुई है. निजी खपत उच्च कैपेक्स कॉरपोरेट बैलेंस शीट में मजबूती छोटे व्यवसाय के लिए ऋण वृद्धि और शहरों में प्रवासी श्रमिकों की वापसी से विकास की रफ्तार तेज हुई है. क्रय शक्ति समानता के मामले में भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है. वही विनिमय दर के मामले में पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है.

Last Updated :Feb 1, 2023, 7:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.