सीएम भूपेश बघेल के दौरे पर बृजमोहन अग्रवाल का तंज, कहा- "सावन में अंधे को सब हरा दिखता है"

author img

By

Published : May 5, 2022, 11:10 PM IST

Raipur South MLA Brijmohan Agarwal

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के विधानसभावार दौरे पर रायपुर दक्षिण विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कहा " सावन में अंधे को सब हरा-हरा दिखता है." उन्होंने इशारों इशारों में कहा कि सरगुजा में कांग्रेस कमजोर है.

रायपुर: रायपुर दक्षिण विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने सीएम बघेल के दौरे को लेकर प्रेस वार्ता की. इस दौरान बृजमोहन अग्रवाल ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के विधानसभावार दौरे को लेकर कहा (Brijmohan Aggarwal taunt on Baghel assembly Visit) " मुख्यमंत्री हो रहे बेनकाब इसलिए अब उन्हें धूल खाने के लिए निकलना पड़ रहा है. सावन में अंधे को सब हरा-हरा दिखता है."

बृजमोहन अग्रवाल का बयान

जिसके नाम पर सरकार आई वही वर्ग नाराज: बृजमोहन अग्रवाल ने कहा "जहां पर भी जो पार्टी कमजोर होती है. पार्टी वहां पर ज्यादा समय देती है. छत्तीसगढ़ का आदिवासी, जनजाति वर्ग अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रहा हैं. बस्तर में ऐसा कोई दिन नहीं है, जब कहीं आंदोलन न हो रहा हो. मुख्यमंत्री की सभा में पूरा पंडाल खाली हो जाता है, जिनके नाम पर यह सरकार आई है वो अगर पूरी तरह नाराज है, तो बाकी वर्गों की क्या स्थिति होगी? इसकी कल्पना की जा सकती है.

छत्तीसगढ़ स्वाभिमान का मुखौटा मुख्यमंत्री ने ओढ़ा: बृजमोहन अग्रवाल ने कहा "कांग्रेस खाली छत्तीसगढ़ के सम्मान और छत्तीसगढ़िया की बात कहती है, लेकिन हम छत्तीसगढ़ के लोगों की छत्तीसगढ़ संस्कृति का सम्मान करते हैं. अगर छत्तीसगढ़ को स्वाभिमान, सम्मान किसी ने दिलाया है तो भाजपा ने दिलाया है. छत्तीसगढ़ को पिछड़े राज्य से विकास के मामले में आगे खड़ा किसी ने किया है तो वह भाजपा ने किया है. मुख्यमंत्री निवास में हरेली मनाने से, ट्रैक्टर चलाने से छत्तीसगढ़ का सम्मान नहीं होता.

सावन के अंधे को सब हरा हरा दिखता है: रायपुर दक्षिण विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कहा "आज छत्तीसगढ़ का जो स्वरूप है, वह 15 साल के भारतीय जनता पार्टी के कार्यकाल में बना है. आज छत्तीसगढ़ में सड़कों का जो जाल बिछा है, बिजली का जाल बिछा है, लोगों का जो जीवन स्तर ऊपर उठा है, वह भारतीय जनता पार्टी के कार्यकाल में हुआ है. जैसा हम बोलते हैं "सावन के अंधे को सब हरा हरा दिखता है" वैसा ही भूपेश बघेल सरकार का हाल है."

यह भी पढ़ें :Bhupesh Government Mission 2023: हेलीकॉप्टर से छत्तीसगढ़ सरकार के मंत्रियों का तूफानी दौरा

शक्ति केंद्रों में पहुंच रहे भाजपा नेता: रायपुर दक्षिण विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कहा "जिस प्रदेश में भी चुनाव आने वाले होते हैं. उस प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी जमीनी स्तर पर उतरकर बूथ स्तर तक काम करती है. कुशाभाऊ ठाकरे के वर्षगांठ पर, कुशाभाऊ ठाकरे कार्यविस्तार योजना के अंतर्गत हर शक्ति केंद्र में 2-2 विस्तारक बनाकर भेजे गए है. शक्ति केंद्र में विस्तारक 10 दिन का समय देंगे और हर पोलिंग बूथ में 5 दिन का समय देंगे. विधायक और सांसद 10 पोलिंग बूथ में 10 दिन का समय देंगे और उस योजना के तहत बीजेपी के संगठन मजबूत करने के लिए और चुनाव की तैयारी के लिए योजना के अंतर्गत सब नेता हमारे बूथ स्तर तक जा रहे है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.