Nitin nabin on PM awas yojana : मोर आवास मोर अधिकार पर बीजेपी हमलावर, छत्तीसगढ़ में करेगी बड़ा प्रदर्शन

author img

By

Published : Mar 13, 2023, 1:26 PM IST

Nitin nabin on PM awas yojana

छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर हो रही राजनीति कम होने के बजाए बढ़ते जा रही है.आगामी महीनों में प्रदेश में चुनाव है लिहाजा भाजपा इसे एक बड़ा मुद्दा मानते हुए प्रदेश सरकार के खिलाफ हवा बना रही है.

रायपुर : छत्तीसगढ़ के प्रदेश सह प्रभारी नितिन नबीन ने भूपेश सरकार पर एक बार फिर हमला बोला है. मोर आवास मोर अधिकार को लेकर उन्होंने कहा है कि सीएम भूपेश की नीतियों के कारण आज प्रदेश के लाखों गरीब परिवारों को पीएम आवास से वंचित होना पड़ा है.इसी कड़ी में पूरे प्रदेश में बीजेपी अब प्रदेश सरकार के खिलाफ बड़ा आंदोलन खड़ा करने जा रही है, मोर आवास मोर अधिकार के तहत भाजपा पूरे प्रदेश में आंदोलन कर रही है.

  • प्रधानमंत्री आवास से वंचित छत्तीसगढ़ की गरीब जनता के हितों की रक्षा के लिए भाजपा ने मोर आवास मोर अधिकार आंदोलन शुरू किया, आज छत्तीसगढ़ में भूपेश सरकार के खिलाफ जनाक्रोश दिख रहा है।

    - श्री @NitinNabin जी, प्रदेश सह प्रभारी, भाजपा छत्तीसगढ़ pic.twitter.com/t2bataB7tT

    — BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) March 13, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

नितिन नबीन ने प्रदेश सरकार पर किया हमला : छत्तीसगढ़ प्रदेश सह प्रभारी नितिन नबीन के मुताबिक '' प्रधानमंत्री आवास से वंचित छत्तीसगढ़ की गरीब जनता के हितों की रक्षा के लिए भाजपा ने मोर आवास मोर अधिकार आंदोलन शुरू किया. आज छत्तीसगढ़ में भूपेश सरकार के खिलाफ जनाक्रोश साफ दिखाई दे रहा है.इस जनाक्रोश का जवाब आने वाले चुनाव में भूपेश सरकार को मिलने वाला है.''

टीएस सिंहदेव के इस्तीफे पर भी बयान : नितीन नबीन ने अपने ट्वीट में वीडियो जारी करते हुए कहा कि '' छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्रालय से सिर्फ इसलिए इस्तीफा दे दिया क्योंकि उन्हें गरीबों के साथ अन्याय स्वीकार नहीं था. उन्होंने गरीबों के आवास के लिए कई बार सरकार से कहा लेकिन उनकी बातों को अनदेखा किया गया.लिहाजा उन्होंने इस विभाग को छोड़कर अपनी नाराजगी जाहिर कर दी है.''

ये भी पढ़ें- क्या छत्तीसगढ़ में बदलेगा कांग्रेस संगठन

15 मार्च को भाजपा घेरेगी विधानसभा : आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ भाजपा आने वाली 15 मार्च की तारीख को विधानसभा घेराव करने जा रही है. मोर आवास मोर अधिकार के तहत पूरे प्रदेश से भाजपा कार्यकर्ता राजधानी रायपुर में इकट्ठा होंगे.जिसमें प्रदेश सरकार से प्रधानमंत्री आवास में रूचि नहीं दिखाने का विरोध किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.