Bageshwar sarkar marriage: बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री ने सुनाया अपनी शादी का किस्सा !

Bageshwar sarkar marriage: बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री ने सुनाया अपनी शादी का किस्सा !
बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने एक बार फिर मीडियावालों की चुटकी ली. कभी सवालों के घेरे में खड़े करने ताे जेल भेज देने की खबरों को लेकर चुटीले अंदाज में दिखे. मीडिया में चल रही उनकी शादी की अटकलों पर भी बेबाकी से अपनी बात रखी. Bageshwar sarkar life
रायपुर: राजधानी रायपुर में रामकथा के दौरान बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री हल्के फुल्के मूड में नजर आए. कहा "मीडिया में आज कुछ भी चल रहा है कभी धीरेंद्र शास्त्री जेल गए, कभी यह ढोंगी बाबा हैं, कभी अन्य तरह के खबरें चल रही है. हद तो तब हो गई जब कुछ मीडिया वालों ने मेरी शादी तय कर दी. तारीख का भी ऐलान कर दिया और धीरज शास्त्री को पता ही नहीं.
बागेश्वर बाबा की 23 तारीख को है शादी: धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि " एक न्यूज हम पढ़े रहे 3 महीना पहले. बागेश्वर बाबा की 23 तारीख को शादी तय. बड़े-बड़े शंकराचार्य और मठाधीश ने मुझे फोन लगाया और पूछा कि शादी कर रहे हो बताया नहीं. मैंने कहा कि मुझे पता ही नहीं है बारात कहां आनी है, स्टेशन बताओ. जिसे दूल्हा बनना है उसी को पता नहीं. अब न्यूज़ चल गई तो चल गई."
Bageshwar Dham Row: बागेश्वर सरकार के 'चमत्कार' पर बवाल, कब किसने दिया चैलेंज
मीडिया वाले हर रोज बदल देते हैं लड़की: धीरेंद्र शास्त्री बोले "ऐसी ऐसी खबरें बनाई जाती हैं कि पूछो मत. शादी वाली खबर के लिए थंबनेल डाली जाती है जिसमें रोज लड़की बदल जाती है. एक और खतरा. आज इसके साथ ब्याह कराएंगे और कल दूसरी के साथ."
बाबा बागेश्वर को पकड़ ले गई पुलिस: बागेश्वर सरकार इतने पर भी न रुके. एक और किस्सा सुनाते कहा कि "एक न्यूज पढ़ी हमने एक महीना पहले कि बाबा बागेश्वर को पुलिस पकड़ कर ले गई. हमने जब उस न्यूज़ को खोला तो उसने लिखा था यदि आप बागेश्वर धाम को मानते हैं तो इस चैनल को सब्सक्राइब कीजिए. ऐसे लोगों से तो राम ही बचाए."
जनिए कौन हैं पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री: बागेश्वर के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का जन्म 4 जुलाई 1996 में मध्य प्रदेश के गड़ागंज गांव में हुआ था. यहीं पर प्राचीन बागेश्वर धाम का मंदिर है. उनके दादा पंडित भगवान दात गर्ग ने चित्रकूट के निर्मोही अखाड़े से दीक्षा ली थी. गांव वापस आकर बागेश्वर धाम मंदिर का जीर्णोद्धार कराय. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के दादा भी दरबार लगाया करते थे. पिता रामकृपाल गर्ग, माता सरोज गर्ग और उनका छोटा भाई शालिग्राम गर्ग गड़ागंज में ही रहते हैं.
