singer Sahdev Dirdo health improving: सहदेव की हालत पहले से स्थिर लेकिन 2 से 3 दिन तक कुछ कह पाना मुश्किल

author img

By

Published : Dec 30, 2021, 8:39 PM IST

Updated : Dec 31, 2021, 6:25 PM IST

Singer Sahdevs condition is already stable

singer Sahdev Dirdo health improving:"बचपन का प्यार" गाने से फेमस हुए सहदेव को रायपुर के बालाजी अस्पताल में एडमिट कराया गया है. सहदेव की हालत स्थिर है. डॉक्टरों का कहना है कि अगले 2 दिन तक कुछ कहा नहीं जा सकता. सहदेव सुकमा में हादसे का शिकार हो गए थे. उसके बाद उनका जगदलपुर के डिमरापाल अस्पताल में इलाज चला. बुधवार को सहदेव को रायपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

रायपुर: सुकमा में सड़क हादसे में घायल हुए बचपन का प्यार फेम सहदेव दिरदो का रायपुर में इलाज चल रहा है. उसे बालाजी अस्पताल में एडमिट किया गया है. सहदेव की हालत पहले से ठीक है. डॉक्टरों का कहना है कि 2-3 दिन बाद ही सहदेव की सेहत को लेकर कुछ कहा जा सकता है.

बचपन का प्यार फेम सहदेव दिरदो

सहदेव के सिर और आंख के पीछे जमा है खून का थक्का, डॉक्टर की टीम रख रखी है नजर

बालाजी हॉस्पिटल संचालक डॉक्टर देवेंद्र नायक ने कहा कि सहदेव गुरुवार रात 11 बजे गंभीर अवस्था में आया था. सहदेव के सिर के अंदर और आंख के पीछे खून का थक्का जमा हुआ है. दो जगह हड्डियों का फ्रैक्चर है. अभी 2 से 3 दिन तक कुछ भी बोलना मुश्किल है.

यह भी पढ़ेंः बचपन का प्यार फेम सहदेव दिरदो के स्वास्थ्य में सुधार, सहदेव को रायपुर के बालाजी हॉस्पिटल में कराया एडमिट

गुरुवार से अभी सहदेव के स्वास्थ्य में इंप्रूवमेंट देखने को मिला है. अभी थोड़ी स्टेबिलिटी आई है. पहले सहदेव बात नहीं कर पा रहा था लेकिन आज से थोड़ा बहुत बात करना शुरू किया है. खाना भी मांगा है. यह न्यूरोलॉजिकल इंप्रूवमेंट का साइन है. फिलहाल ऑपरेशन करने की जरूरत नहीं है. अभी वेट एंड वॉच ही करना है. हमारे यहां दो न्यूरो सर्जन लगातार सहदेव की स्थिति पर नजर रखे हुए हैं.

सहदेव की स्थिति आज स्टेबल, घरवालों से कर रहा बात

सहदेव के पिता गुड्डी दिरदो ने बताया कि सहदेव गाड़ी से स्कूल जा रहा था. गाड़ी स्पीड में थी. इस वजह से वह गाड़ी से गिर गया. सहदेव को पहले जगदलपुर में एडमिट कराया गया था. उसके बाद उसे रायपुर रेफर किया गया. अभी हमने रायपुर में उसे एडमिट कराया है. उसकी हालत ठीक है. आज वह बातचीत कर रहा है और खाना भी खा रहा है.

Last Updated :Dec 31, 2021, 6:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.