ETV Bharat / state

रायपुर एयरपोर्ट में खड़े बांग्लादेशी विमान को बेचकर किराया चुकाएगी एविएशन कंपनी

बांग्लादेश का एक विमान रायपुर एयरपोर्ट पर साढ़े 5 साल से ज्यादा समय से खड़ा है. रायपुर एयरपोर्ट अथॉरिटी ने कई बार विमानन कंपनी को पत्र लिखा और ई-मेल भी भेजा. लेकिन अबतक विमानन कंपनी प्लेन को नहीं ले गई है. हांलाकि,अब एविएशन कंपनी विमान बेचकर किराया चुकाएगी.

author img

By

Published : Mar 18, 2021, 8:07 PM IST

Updated : Mar 19, 2021, 2:23 AM IST

aviation-company-will-pay-fare-by-selling-bangladeshi-aircraft-standing-for-the-last-five-and-a-half-years-at-raipur-airport
बांग्लादेशी विमान रायपुर

रायपुर: अगस्त 2015 को ढाका से मस्कट जा रहे बांग्लादेश के यूनाइटेड एयरवेज के विमान (एमडी-83) की रायपुर एयरपोर्ट में इमरजेंसी लैंडिंग हुई थी. तब से ही यह विमान रायपुर एयरपोर्ट पर ही खड़ा हुआ है. अबतक बांग्लादेशी एविएशन कंपनी ने विमान ले जाने में रुचि नहीं दिखाई. विमानन कंपनी की ओर से न तो इसका किराया दिया जा रहा और न ही विमान ले जाने के लिए कोई ठोस कदम उठाया जा रहा है. पहले एयरपोर्ट प्रबंधन ने विमानन कंपनी को कई बार ई-मेल और चिठ्ठी लिखकर विमान ले जाने का आग्रह किया, लेकिन कंपनी की ओर से कोई माकूल जवाब नहीं आया.

रायपुर एयरपोर्ट में खड़े बांग्लादेशी विमान को बेचकर किराया चुकाएगी एविएशन कंपनी

प्लेन बेचकर किराया भुगतान करेगी विमानन कंपनी

अब इस मामले में नई जानकारी आ रही है. अब विमानन कंपनी ने एयरपोर्ट अथॉरिटी को सूचित किया है कि वह जल्द इस विमान को बेचकर एयरपोर्ट का किराया भुगतान करेगी. इस जानकारी के बाद एयरपोर्ट अथॉरिटी लीगल एडवाइज ले रही है उसके बाद आगे की कार्रवाई करेगी.

aviation-company-will-pay-fare-by-selling-bangladeshi-aircraft-standing-for-the-last-five-and-a-half-years-at-raipur-airport
बांग्लादेशी विमान

विमानन कंपनी ने एयरपोर्ट अथॉरिटी को भेजा पत्र

रायपुर एयरपोर्ट डायरेक्टर राकेश सहाय ने बताया कि बांग्लादेश का विमान साल 2015 में लैंड किया था. उसके बाद से हम लोग लगातार कंपनी से संपर्क बनाने की कोशिश कर रहे हैं. उनकी ओर से अभी जो लिखा गया है कि वह विमान को बेचकर हमारा जो बकाया राशि है, उसका भुगतान करना चाहते हैं. यह प्रक्रिया जारी है. इसके लिए लीगल लोगों से चर्चा कर आगे की कार्रवाई की जाएगी. जल्दी हम इस पर विचार कर विमानन कंपनी को जवाब भेजेंगे.

aviation-company-will-pay-fare-by-selling-bangladeshi-aircraft-standing-for-the-last-five-and-a-half-years-at-raipur-airport
बांग्लादेशी विमान

रायपुर एयरपोर्ट प्रबंधन ने ली राहत की सांस

विमानन कंपनी की ओर से मिले इस पत्र से रायपुर एयरपोर्ट प्रबंधन ने राहत की सांस ली है. उन्हें उम्मीद है कि जल्दी उनका बकाया लगभग डेढ़ करोड की राशि का भुगतान हो जाएगा. साथ ही एप्रेन एरिया में मौजूद बांग्लादेश के विमान के हटने से उस जगह का इस्तेमाल अन्य विमानों को खड़ा करने के लिए किया जा सकेगा. अब देखने वाली बात है कि इस प्रक्रिया में कितना समय लगेगा. क्योंकि साढ़े 5 साल बाद विमानन कंपनी ने विमान को लेकर कोई सकारात्मक जवाब दिया है. इसके पहले तो इस विमान की सुध लेना तक विमानन कंपनी ने उचित नहीं समझा था.

aviation-company-will-pay-fare-by-selling-bangladeshi-aircraft-standing-for-the-last-five-and-a-half-years-at-raipur-airport
बांग्लादेशी विमान

साल 2015 में हुई थी इमरजेंसी लैंडिंग

रायपुर के माना स्थित स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट के एप्रेन एरिया में मौजूद बांग्लादेश की यूनाइटेड एयरवेज का विमान (एमडी-83) एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है. 7 अगस्त 2015 को ढाका से मस्कट जा रहे इस विमान का एक इंजन फेल हो गया था. इसके बाद इसकी इमरजेंसी लैंडिंग रायपुर एयरपोर्ट पर कराई गई थी. इस विमान में मौजूद 176 यात्रियों को दूसरे प्लेन से गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया था. तब से यह विमान रायपुर एयरपोर्ट पर ही खड़ा है.

aviation-company-will-pay-fare-by-selling-bangladeshi-aircraft-standing-for-the-last-five-and-a-half-years-at-raipur-airport
बांग्लादेशी विमान

क्यों करानी पड़ी थी विमान की इमरजेंसी लैंडिंग ?

7 अगस्त 2015 को ढाका से मस्कट जा रहे इस विमान का एक इंजन फेल हो गया था. इसका एक हिस्सा विमान से टूट कर राजधानी रायपुर से करीब 90 किलोमीटर दूर बेमेतरा जिले के खेत में गिरा था. एक इंजन फेल होने के बाद विमान के पायलट ने नागपुर और रायपुर एटीसी से संपर्क किया. रायपुर एटीसी से अनुमति मिलने के बाद इसे सुरक्षित रायपुर विमानतल पर लैंड करा लिया गया था. इस घटना में जान और माल की किसी तरह की हानि नहीं हुई थी, जिससे सभी ने राहत की सांस ली थी. लेकिन तकनीकी खराबी आने के बाद इस विमान को अब तक वापस ऑपरेशन में नहीं लाया जा सकता है. जानकारों के मुताबिक तकनीकी खराबी के अलावा सुरक्षा के नजरिए से कई तरह की अनुमति मिलना कठिन हो रहा है. इसलिए भी यह विमान पिछले साढे 5 साल से रायपुर एयरपोर्ट पर ही अपनी अगली उड़ान का इंतजार कर रहा है.

रायपुर: अगस्त 2015 को ढाका से मस्कट जा रहे बांग्लादेश के यूनाइटेड एयरवेज के विमान (एमडी-83) की रायपुर एयरपोर्ट में इमरजेंसी लैंडिंग हुई थी. तब से ही यह विमान रायपुर एयरपोर्ट पर ही खड़ा हुआ है. अबतक बांग्लादेशी एविएशन कंपनी ने विमान ले जाने में रुचि नहीं दिखाई. विमानन कंपनी की ओर से न तो इसका किराया दिया जा रहा और न ही विमान ले जाने के लिए कोई ठोस कदम उठाया जा रहा है. पहले एयरपोर्ट प्रबंधन ने विमानन कंपनी को कई बार ई-मेल और चिठ्ठी लिखकर विमान ले जाने का आग्रह किया, लेकिन कंपनी की ओर से कोई माकूल जवाब नहीं आया.

रायपुर एयरपोर्ट में खड़े बांग्लादेशी विमान को बेचकर किराया चुकाएगी एविएशन कंपनी

प्लेन बेचकर किराया भुगतान करेगी विमानन कंपनी

अब इस मामले में नई जानकारी आ रही है. अब विमानन कंपनी ने एयरपोर्ट अथॉरिटी को सूचित किया है कि वह जल्द इस विमान को बेचकर एयरपोर्ट का किराया भुगतान करेगी. इस जानकारी के बाद एयरपोर्ट अथॉरिटी लीगल एडवाइज ले रही है उसके बाद आगे की कार्रवाई करेगी.

aviation-company-will-pay-fare-by-selling-bangladeshi-aircraft-standing-for-the-last-five-and-a-half-years-at-raipur-airport
बांग्लादेशी विमान

विमानन कंपनी ने एयरपोर्ट अथॉरिटी को भेजा पत्र

रायपुर एयरपोर्ट डायरेक्टर राकेश सहाय ने बताया कि बांग्लादेश का विमान साल 2015 में लैंड किया था. उसके बाद से हम लोग लगातार कंपनी से संपर्क बनाने की कोशिश कर रहे हैं. उनकी ओर से अभी जो लिखा गया है कि वह विमान को बेचकर हमारा जो बकाया राशि है, उसका भुगतान करना चाहते हैं. यह प्रक्रिया जारी है. इसके लिए लीगल लोगों से चर्चा कर आगे की कार्रवाई की जाएगी. जल्दी हम इस पर विचार कर विमानन कंपनी को जवाब भेजेंगे.

aviation-company-will-pay-fare-by-selling-bangladeshi-aircraft-standing-for-the-last-five-and-a-half-years-at-raipur-airport
बांग्लादेशी विमान

रायपुर एयरपोर्ट प्रबंधन ने ली राहत की सांस

विमानन कंपनी की ओर से मिले इस पत्र से रायपुर एयरपोर्ट प्रबंधन ने राहत की सांस ली है. उन्हें उम्मीद है कि जल्दी उनका बकाया लगभग डेढ़ करोड की राशि का भुगतान हो जाएगा. साथ ही एप्रेन एरिया में मौजूद बांग्लादेश के विमान के हटने से उस जगह का इस्तेमाल अन्य विमानों को खड़ा करने के लिए किया जा सकेगा. अब देखने वाली बात है कि इस प्रक्रिया में कितना समय लगेगा. क्योंकि साढ़े 5 साल बाद विमानन कंपनी ने विमान को लेकर कोई सकारात्मक जवाब दिया है. इसके पहले तो इस विमान की सुध लेना तक विमानन कंपनी ने उचित नहीं समझा था.

aviation-company-will-pay-fare-by-selling-bangladeshi-aircraft-standing-for-the-last-five-and-a-half-years-at-raipur-airport
बांग्लादेशी विमान

साल 2015 में हुई थी इमरजेंसी लैंडिंग

रायपुर के माना स्थित स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट के एप्रेन एरिया में मौजूद बांग्लादेश की यूनाइटेड एयरवेज का विमान (एमडी-83) एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है. 7 अगस्त 2015 को ढाका से मस्कट जा रहे इस विमान का एक इंजन फेल हो गया था. इसके बाद इसकी इमरजेंसी लैंडिंग रायपुर एयरपोर्ट पर कराई गई थी. इस विमान में मौजूद 176 यात्रियों को दूसरे प्लेन से गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया था. तब से यह विमान रायपुर एयरपोर्ट पर ही खड़ा है.

aviation-company-will-pay-fare-by-selling-bangladeshi-aircraft-standing-for-the-last-five-and-a-half-years-at-raipur-airport
बांग्लादेशी विमान

क्यों करानी पड़ी थी विमान की इमरजेंसी लैंडिंग ?

7 अगस्त 2015 को ढाका से मस्कट जा रहे इस विमान का एक इंजन फेल हो गया था. इसका एक हिस्सा विमान से टूट कर राजधानी रायपुर से करीब 90 किलोमीटर दूर बेमेतरा जिले के खेत में गिरा था. एक इंजन फेल होने के बाद विमान के पायलट ने नागपुर और रायपुर एटीसी से संपर्क किया. रायपुर एटीसी से अनुमति मिलने के बाद इसे सुरक्षित रायपुर विमानतल पर लैंड करा लिया गया था. इस घटना में जान और माल की किसी तरह की हानि नहीं हुई थी, जिससे सभी ने राहत की सांस ली थी. लेकिन तकनीकी खराबी आने के बाद इस विमान को अब तक वापस ऑपरेशन में नहीं लाया जा सकता है. जानकारों के मुताबिक तकनीकी खराबी के अलावा सुरक्षा के नजरिए से कई तरह की अनुमति मिलना कठिन हो रहा है. इसलिए भी यह विमान पिछले साढे 5 साल से रायपुर एयरपोर्ट पर ही अपनी अगली उड़ान का इंतजार कर रहा है.

Last Updated : Mar 19, 2021, 2:23 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.