जल संसाधन विभाग के तीन अधिकारी गिरफ्तार

author img

By

Published : Jun 18, 2022, 8:10 AM IST

officers

एसीबी टीम ने जल संसाधन विभाग के तीन अधिकारियों को गिरफ्तार किया है. रिश्वत लेते इन अधिकारियों को एसीबी की टीम ने गिरफ्तार किया है. इन अधिकारियों पर आरोप है कि बिल पास कराने के लिए 24 लाख रिश्वत की मांग की गई थी.

रायपुर: एसीबी टीम ने जल संसाधन विभाग के तीन अधिकारियों को गिरफ्तार किया है. रिश्वत लेते इन अधिकारियों को एसीबी की टीम ने गिरफ्तार किया है. इन अफसरों पर आरोप है कि बिल पास कराने के नाम पर ठेकेदार से इन्होंने 24 लाख रुपए रिश्वत मांगा था. इसकी पहली किश्त के तौर पर 1 लाख 30 हजार रुपये लेते तीनों पकड़े गए. ठेकेदार ने रिश्वत मांगने की शिकायत एसीबी के अधिकारियों से की थी.

यह भी पढ़ें: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के छत्तीसगढ़ कनेक्शन से मचा हड़कंप !

1 लाख 30 हजार रुपए लेते रंगे हाथ गिरफ्तार: ईओडब्ल्यू के एसपी पंकज चंद्रा ने बताया, " पकड़े गए अधिकारियों में कोंडागांव ईई आरबी सिंह, एसडीओ आरबी चौरसिया और सब इंजीनियर डीके आर्या है. ठेकेदार ने जगदलपुर एसीबी में शिकायत की थी कि जल संसाधन विभाग में निविदा के आधार पर 1 करोड़ 11 लाख रुपए का निर्माण कार्य प्राप्त हुआ था. निर्माण कार्यों का बिल निकालने के लिए ईई, एसडीओ और सब इंजीनियर ने 24 लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी. इस शिकायत को गंभीरता से लेते हुए एसीबी और ईओडब्ल्यू के निदेशक आरिफ शेख ने गंभीरता से लिया और ईओडब्ल्यू एसपी पंकज चंद्रा को जांच कर कार्रवाई करने के आदेश दिए. जगदलपुर एसीबी/ईओडब्ल्यू टीम ने कार्रवाई करते हुए आज तीनों अधिकारियों को 1 लाख 30 हजार लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया."

जाल बिछाकर किया गिरफ्तार: एसीबी टीम ने रंगे हाथों पकड़ने के लिए जाल रणनीति बनाई. ठेकेदार को रकम लेकर कोंडागांव के सिंचाई कालोनी स्थित एसडीओ के बंगले भेजा गया. ठेकेदार से एसडीओ ने जैसे ही पैसे लिए एसीबी की टीम ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया. तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.