रायगढ़ कृषि विभाग ने नकली कीटनाशक दवा को किया जब्त

author img

By

Published : Nov 18, 2022, 11:25 AM IST

रायगढ़ में नकली कीटनाशक दवा जब्त

जांच दल रायगढ़ सारंगढ़ रोड पर संतोषी मंदिर के पास पहुंची. मदन प्रसाद वल्द महादेव प्रसाद के निवास मकान पहुंचकर जांच किया. जहां से नकली कीटनाशक दवा जब्त की है.

रायगढ़: रायगढ़ के बाइपास अटल चौक से लगभग 500 मीटर की दूरी पर जांच दल रायगढ़ सारंगढ़ रोड पर संतोषी मंदिर के पास पहुंची. मदन प्रसाद वल्द महादेव प्रसाद के निवास मकान पहुंचकर जांच किया. जांच दल मकान के आगे कमरे में कंपनी के उत्पाद नेटियों फफूंदनाशक दवा को बरामद किया. इसका उपयोग विभिन्न फसलों में फफूंदजनित बीमारी में लाया जाता है. नकली पेकिंग की सामग्री और दवा का भंडार मिला है.

यह भी पढ़ें: कांग्रेस के आदिवासी विधायक मोहित केरकेट्टा के विरोध में लगे नारे

उप संचालक कृषि रायगढ़ ने बताया कि बायर कंपनी के नेटियों जोकि फफूंदनाशक है. नकली पेकिंग करने संबंधी सूचना कृषि विभाग को मिली थी. जिसके बाद जिला स्तरीय जांच दल गठित कर वहां भेजा गया. आरोपी के मकान में नकली नेटियों फफूंद नाशक दवा और पैकिंग करने की मशीन जब्त की गई है.

नकली कीटनाशक दवा जब्त: दवा का 500 ग्राम पेकिंग, जिसमें लगभग 100 150 ग्राम भरा हुआ 2171 पैकेट, 250 ग्राम पेकिंग जिसमें लगभग 100-150 ग्राम भरा हुआ 511 पैकेट. 190 किलोग्राम खुले बोरे में केमिकल पाउडर और एक पेकिंग करने की मशीन एक चम्मच मौके पर बरामद कर जब्त किया गया. घटना की जांच सुभाष सोनी सहायक संचालक कृषि, संजय सिदार ग्राकृविअकी उपस्थिति में उसत पटेल जिला कीटनाशी निरीक्षक ने की. कीटनाशी अधिनियम, 1968 कीटनाशी नियम 1971 के तहत जब्ती कर कार्रवाई की गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.