रायगढ़: टूलकिट मामले में जिला भाजपा के प्रेस कॉन्फ्रेंस पर प्रशासन ने चलाया डंडा

author img

By

Published : May 20, 2021, 10:02 AM IST

Updated : May 20, 2021, 10:12 AM IST

Lockdown violation case against bjp District President for holding press conference on Tool kit case in Raigarh

रायगढ़ में टूलकिट मामले में प्रेस कॉन्फ्रेस करना बीजेपी के लिए भारी पड़ गया. पीसी की सूचना मिलने के बाद प्रशासन की टीम बीजेपी ऑफिस पहुंची और जिला बीजेपी अध्यक्ष और कार्यकर्ताओं पर लॉकडाउन उल्लंघन का मामला दर्ज कराया.

रायगढ़: जिला भाजपा कार्यालय में टूलकिट मामले को लेकर भाजपा की तरफ से बुलाई गई प्रेस कॉन्फ्रेंस विवादों में पड़ गई है. तहसीलदार ने मामले में जिला भाजपा अध्यक्ष उमेश अग्रवाल सहित भाजपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ लॉकडाउन उल्लंघन का मामला पंजीबद्ध किया है. बीजेपी इसे राजनीतिक साजिश करार दे रही है.

रायगढ़ में टूलकिट मामले में बीजेपी की पीसी

दरअसल टूलकिट मामले को लेकर बीजेपी की तरफ से बुधवार को सभी जिलों में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई थी. रायगढ़ जिला भाजपा कार्यालय में भी प्रेस मीट का आयोजन किया गया. जहां मीडिया के अलावा बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता इकट्ठा हुए. जिला प्रशासन को इसकी सूचना मिली. जिसके बाद तहसीलदार व पुलिस की टीम कार्यालय पहुंची.

टूटकिट मामले में BJP की पीसी पर कार्रवाई

तहसीलदार विक्रांत राठौर ने बताया कि वे जब मौके पर पहुंचे तो प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया था. जिसमें काफी लोग शामिल थे. जिसके बाद लोगों की मौजूदगी में पंचनामा बनाया गया. अधिकारियों का कहना है कि भाजपा के जिला अध्यक्ष उमेश अग्रवाल ने पंचनामा पर हस्ताक्षर करने से इंकार कर दिया है. उन्होंने लिखित नोटिस का जवाब देने की बात कही. मामले में प्रकरण पंजीबद्ध कर SDM कोर्ट में प्रस्तुत किया जाएगा.

रायगढ़ में टूलकिट मामले में बीजेपी की पीसी

'द्वेषपूर्ण कार्रवाई कर रहा कांग्रेस'

इधर मामले में भाजपा के जिला अध्यक्ष उमेश अग्रवाल का कहना है कि जिला प्रशासन कांग्रेस के इशारे पर द्वेषपूर्ण कार्रवाई कर रहा है. उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रायगढ़ सांसद गोमती साय के बंगले का घेराव किया. उनके घर के बाहर लापता के पोस्टर लगाए गए. सारे नियम- कानूनों को धता बताते हुए सासंद के घर के बाहर कांग्रेसियों ने हंगामा किया. लेकिन उस पर प्रशासन की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई. प्रशासनिक अधिकारियों ने चुप्पी साधे रखी. अब बीजेपी की तरफ से प्रेस कॉन्फ्रेंस की जा रही है तो उसे लॉकडाउन का उल्लंघन बताते हुए कार्रवाई की जा रही है.

टूलकिट मामला : नड्डा, स्मृति ईरानी समेत कई भाजपा नेताओं पर एफआईआर दर्ज

टूलकिट मामले में बुधवार को कांग्रेस ने भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम रमन सिंह समेत भगवा पार्टी के कई नेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. जेपी नड्डा, स्मृति ईरानी, भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा, भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री बीएल संतोष के खिलाफ राजस्थान की जयपुर के बजाज नगर थाने में एफआईआर हुई है. कांग्रेस के सचिव जसवंत गुर्जर ने यह एफआईआर दर्ज करवाई. उन्होंने भाजपा नेताओं पर टूलकिट बनाकर कांग्रेस की छवि खराब करने का आरोप लगाया था.

रायपुर में रमन सिंह के खिलाफ एफआईआर
वहीं, कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम रमन सिंह पर जाली दस्तावेजों की मदद से सौहाद्र बिगाड़ने की कोशिश करने का आरोप लगाया है और रायपुर के सिविल लाइंस थाने में रमन सिंह और भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.

टूलकिट मामले में मंत्री सिंहदेव ने ली बीजेपी पर चुटकी, कहा- वे चाहते हैं कि सभी पर FIR हो, तो हो जाएगी

बीजेपी पर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने ली चुटकी

टूलकिट मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि यदि कोई बात हुई है तो उस पर कार्रवाई की जाएगी. यदि कोई बात नहीं है तो फिर चिंता करने की क्या जरूरत है. यह देश कानून से संचालित होता है और कानून के तहत ही कोई कार्रवाई की जाती है. किसी बात का संज्ञान लेकर FIR दर्ज की गई है. इसका मतलब यह नहीं कि उसे सजा दी गई है. FIR के बाद आगे की कार्रवाई की जाती है. उन्होंने कहा कि अगर वे चाहते हैं कि सब पर FIR हो, तो हो जाएगी.

Last Updated :May 20, 2021, 10:12 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.