रायगढ़ में आंधी-तूफान से उजड़ा घर, भगवान भरोसे परिवार

author img

By

Published : May 14, 2021, 10:39 AM IST

Updated : May 14, 2021, 1:32 PM IST

due to thunderstorm many houses were broken In Sarangarh municipality of Raigarh district

रायगढ़ जिले के सारंगढ़ नगर पालिका में आंधी-तूफान से कई लोगों के घर टूट गए. हालत ये है कि लॉकडाउन की वजह से पीड़ित परिवारों को किसी तरह की मदद भी नहीं मिल पा रही है.

रायगढ़: पिछले कुछ दिनों से प्रदेश के कई इलाकों में आंधी-तूफान और बारिश से लोगों को काफी नुकसान झेलना पड़ रहा है. लगभग छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में मौसम में बदलाव हुआ है. कोरबा, कोरिया, बस्तर, सरगुजा, रायपुर, दुर्ग, महासमुंद में तेज बरसात से फसल बर्बाद होने के साथ ही मवेशियों को भी नुकसान पहुंचा है. रायगढ़ जिले के सारंगढ़ में भी 11 मई को आए आंधी-तूफान से लोगों को काफी नुकसान हुआ है. कई परिवारों के घर उजड़ गए हैं.

आंधी तूफान से टूटा घर

ऐसा ही एक परिवार है, जो सारंगढ़ अनुभाग के अंतगर्त छिंद ग्राम पंचायत में रहता है. चैतराम निषाद 2 कमरे के मिट्टी के घर में रहते हैं. पिछले 40 सालों से वे परिवार के साथ इसी घर में रहते हैं. 11 मई को आए आंधी-तूफान ने पूरा घर बर्बाद कर दिया. खपरैल की बनी छप्पर टूट गई. इसके साथ ही घर में रखा सामान भी बर्बाद हो गया.

आंधी में उजड़ा घर

चैतराम निषाद की पत्नी तिहारिन बाई ने बताया कि पूरा घर टूट गया है. जिससे अब उन्हें रहने में परेशानी हो रही है. जब से तूफान आया है, तब से उन्हें रहने में काफी दिक्कत हो रही है. उसने बताया कि ग्राम पंचायत सचिव से भी बोल चुके हैं, लेकिन फिलहाल कुछ हो नहीं सका है. जिस पर सचिव ने बताया कि पटवारी से मिलने के बाद ही कुछ हो पायेगा.

due to thunderstorm many houses were broken In Sarangarh municipality of Raigarh district
बारिश से टूटा घर

प्रशासन से मदद का इंतजार

आंधी तूफान की मार झेल रहे परिवार ने बताया कि लॉकडाउन के कारण वे कहीं जा नहीं पा रहे हैं. गांव के सरपंच भी होम आइसोलेशन में हैं. जिससे वे भी कुछ नहीं कर पा रहे हैं. घर टूटने से अब वे किसी पेड़ के नीचे ही रह रहे हैं. पीड़ित परिवार ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है.

कोरबा में मूसलाधार बारिश से भारी क्षति, कई पेड़ उखड़े, रास्ता भी जाम

कोरबा में बारिश से काफी नुकसान

कोरबा में बुधवार शाम मूसलाधार बारिश से क्षेत्र में भारी क्षति हुई है. आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 5 मवेशियों की मौत हो गई. जिले में कई जगह पेड़ टूटकर गिर गए हैं, जिससे सड़कों पर जाम लग गया है. बारिश की वजह से इलाकों में बिजली की व्यवस्था ठप रही.

कई गावों में बिजली गुल: कोरिया में आंधी और बारिश से सैकड़ों बिजली के खंभे धराशायी

कई गांवों में काफी नुकसान

कोरिया में भी आंधी और बारिश से कई बिजली के खंभे गिर गए थे. जिसके कारण कई गांव अंधेरे में डूब गए थे. जनकपुर, बहरासी और भरतपुर फीडर में बिजली की सप्लाई बाधित हो गई थी. जिसे अब ठीक कर लिया गया है.

Last Updated :May 14, 2021, 1:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.