नारायणपुर में नक्सलियों ने की बीएसएफ कैंप पर फायरिंग, सुरक्षाबलों की जवाबी कार्रवाई से भागे नक्सली

author img

By

Published : Oct 16, 2021, 10:45 PM IST

Firing on BSF Camp

बीएसएफ कैम्प सुरक्षा में सर्चिंग कर रहे जवानों पर नक्सलियों ने हमला कर दिया. जिसके बाद सुरक्षाबलों के जवानों की काउंटर फायरिंग में नक्सली भाग खड़े हुए.

नारायणपुर: जिले के खोड़गांव-अंजरेल पहाड़ी पर बीएसएफ कैम्प सुरक्षा में सर्चिंग कर रहे जवानों पर नक्सलियों ने हमला कर दिया. जिसके बाद सुरक्षाबलों के जवानों की काउंटर फायरिंग में नक्सली भाग खड़े हुए. बीएसएफ के जवानों पर एरिया वैपन और रॉकेट लॉन्चर से नक्सलियों ने अटैक किया था. लेकिन सुरक्षा बलों की जवाबी कार्रवाई से नक्सलियों को पीछे हटना पड़ा. इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है. एहतियातन पुलिस ने सभी कैंपों को अलर्ट कर दिया है. इस घटना की पुष्टि बस्तर आईजी पी सुंदरराज ने की है.

Narayanpur
नारायणपुर

माइंस एरिया पर सुरक्षा में तैनात जवान सर्चिंग कर रहे थे. शनिवार देर शाम 7:15 बजे के करीब नक्सली वारदात में आधे घंटे तक फायरिंग चली. जवानों के द्वारा जवाबी कार्रवाई करने के बाद नक्सली भाग खड़े हुए. बीएसएफ के जवानों के द्वारा राकेट लॉन्चर से नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब दिया गया है. गोलीबारी में कोई हताहत नहीं हुआ है सभी जवान सुरक्षित बताए जा रहे हैं. पुलिस अधिकारियों के द्वारा सभी कैंपों को अलर्ट किया गया है. बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने घटना की पुष्टि की है.उन्होंने बताया कि नक्सलियों को कितना नुकसान हुआ है. वह सर्च अभियान के बाद स्पष्ट होगा. पिछले कुछ महीनों से नक्सलियों के द्वारा फोर्स के जवानों को टारगेट करने के लिए छिप कर हमला किया जा रहा है. नक्सली आमने-सामने की लड़ाई को छोड़कर जवानों पर छुप कर वार कर रहे हैं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.