नारायणपुर में मोबाइल टावर के खिलाफ नक्सली, सरपंच और उपसरपंच को दी हाथ पैर काटने की धमकी

author img

By

Published : Dec 28, 2022, 9:43 PM IST

Updated : Dec 29, 2022, 7:17 AM IST

naxalites oppose jio mobile tower

नारायणपुर में नक्सलियों ने मोबाइल टावर लगाने का विरोध किया है. naxal banner in narayanpur नक्सलियों ने गोटा गांव में गोंगला चौक पर बैनर टांग कर टावर का विरोध किया है. naxals opposing mobile tower माओवादियों ने पंचायत के जनप्रतिनिधियों को काम बंद कराने की चेतावनी भी दी है. आदेश नहीं मानने पर सरपंच और उपसरपंच के हाथ पैर काटने की धमकी दी है. यह घटना बुधवार की बताई जा रही है

नारायणपुर में नक्सलियों का आतंक

नारायणपुर: मोबाइल टावर नहीं लगाने के फरमान की बात नहीं मानने पर नक्सलियों ने सरपंच और उपसरपंच के हाथ पैर काटने की बात लिखी है. मामला कुकराझोर थाना क्षेत्र का है. naxal banner in narayanpur नारायणपुर जिले के ग्राम बावड़ी पंचायत के आश्रित गांव में गोंगला गोटाबेनुर चौक में आज बुधवार को नक्सलियों ने बैनर लगाया. जिस पर उन्होंने सरपंच और उप सरपंच को धमकी देने के साथ ही बावड़ी ग्राम में मोबाइल के टावर लगाने के कार्य को बंद कराने की बात कही है. नक्सलियों ने बैनर में लिखा कि हमें टावर की कोई आवश्यकता नहीं है. साथ ही नक्सलियों ने बैनर लगाकर चेतावनी दी है. naxals opposing mobile tower गांव में लग रहे टावर के निर्माण को तत्काल बंद करें. बैनर नक्सलियों को नेलनार एरिया कमेटी के सचिव समडू ने लगाया है. बैनर लगने के बाद गांव में दहशत का महौल बना हुआ है. Narayanpur news update वहीं टावर का निर्माण कार्य भी बंद कर दिया गया है. नक्सलियों ने आदेश नहीं मानने पर सरपंच और उपसरपंच को हाथ पैर काटने की धमकी दी है.

सात दिसंबर को साप्ताहिक बाजार में नक्सलियों ने लूटे हथियार: Naxalite incident in Narayanpur नारायणपुर में नक्सली वारदात लगातार जारी है. इससे पहले भी सात दिसंबर को नारायणपुर के बाजार से नक्सली सुरक्षा में तैनात जवान का राफयल लेकर फरार हो गए थे. Naxalites ran after snatching constables rifle यह घटना ओरक्षा बाजार की थी.सीएएफ जवान को चकमा देकर नक्सली जवान का रायफल लेकर फरार हो गए थे. बाद में सुरक्षा बलों ने इस हथियार को बरामद कर लिया था

यह भी पढ़ें: अबूझमाड़ में गूंजी सामाजिक कार्यकर्ताओं को बेशर्त रिहा करने की मांग

29 अप्रैल 2022 को नक्सलियों ने की थी आगजनी: इससे पहले नक्सलियों ने 29 अप्रैल 2022 को भी नारायणपुर (Narayanpur) में सड़क निर्माण में लगे दो वाहनों और एक मुंशी के मोटरसाइकिल को आग के हवाले कर दिया था. दिनदहाड़े ही नक्सलियों ने इस वारदात को अंजाम दिया था. Narayanpur news update इसके अलावा मजदूरों को भी बंधक बनाकर उनसे मारपीट करने के साथ ही नक्सलियों ने दोबारा काम पर लौटने पर जान से मारने की भी धमकी दी. नक्सलियों ने इस वारदात को नारायणपुर शहर से महज 15 किलोमीटर दूर रेंगाबेड़ा गांव में अंजाम दिया था. बाद में नक्सलियों ने मजदूरों को छोड़ दिया था. नारायणपुर का अबूझमाड़ धुर नक्सल प्रभावित क्षेत्र है. यहां लगातार नक्सली वारदात होती रहती है. इस बार नक्सलियों ने मोबाइल टावर का विरोध किया है.

Last Updated :Dec 29, 2022, 7:17 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.