बस्तर का अबूझमाड़ हुआ डिजिटल, नारायणपुर के ओरछा में पहुंची इंटरनेट कनेक्टिविटी

author img

By

Published : Aug 17, 2022, 9:09 PM IST

Updated : Aug 17, 2022, 11:57 PM IST

internet connectivity reached Narayanpur Orchha

छत्तसीगढ़ के धुर नक्सल क्षेत्र नारायणपुर के अबूझमाड़ इलाके में इंटरनेट और मोबाइल कनेक्टिविटी पहुंच गई है. जिससे यहां के लोगों का जीवन आसान हो रहा है. पढ़ाई लिखाई से लेकर खरीदारी तक में लोगों को इंटरनेट से सुविधा मिल रही है. इस उपलब्धि के लिए नारायणपुर अबूझमाड़ इलाके के लोग प्रशासन का शुक्रिया अदा कर रहे हैं.

नारायणपुर/रायपुर: वर्तमान में जब देश की अधिकांश आबादी इंटरनेट और मोबाइल फोन की सुविधा का फायदा उठा रही है. उस दौर में बस्तर का इलाका इससे अछूता था. लेकिन केंद्र सरकार और छत्तीसगढ़ की सरकार की मदद से अब बस्तर में मोबाइल और इंटरनेट कनेक्टिविटी बहाल हो रही है. आजादी के अमृत महोत्सव पर छत्तीसगढ़ के नारायणपुर के अबूझमाड़ में इंटरनेट और मोबाइल टावर की सुविधा उपलब्ध कराई गई है. अब गांववालों को इंटरनेट के लिए 15 किलोमीटर दूर नहीं चलना पड़ रहा है. यह सब स्थानीय प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों की मदद से मुमकिन हुआ है. जिला प्रशासन के साथ साथ अब यहां के लोग भी इस सुविधा के मिलने से खुश हैं.

नारायणपुर के कलेक्टर ने जताई खुशी: नारायणपुर के कलेक्टर ऋतुराज रघुवंशी ने कहा कि" हमने अबूझमाड़, सोनपुर और अन्य क्षेत्रों में इंटरनेट कनेक्टिविटी पहुंचाने का काम किया है. इसके लिए टावर लगाए हैं. जिले में ऑप्टिकल फाइबर बिछाने का काम किया जा रहा है. यह पूरा होने से नारायणपुर डिजिटल हो जाएगा"

बस्तर का अबूझमाड़ हुआ डिजिटल

बच्चों और युवाओं को पढ़ाई में मिलेगी मदद: नारायणपुर के एसपी सदानंद कुमार ने कहा कि नारायणपुर से ओरछा तक नेटवर्क और इंटरनेट की समस्या थी. जिसे हमने दूर करने का काम किया है. इन इलाकों में टावर लगाए गए हैं और इंटरनेट सेवा शुरू की गई है. अब यहां के छात्र छात्राओं को पढ़ाई में कोई दिक्कत नहीं होगी.

ये भी पढ़ें: बस्तर के अबूझमाड़ में नक्सलियों से मुठभेड़, एक जवान शहीद

नारायणपुर का ओरछा और अबूझमाड़ इलाका धुर नक्सल प्रभावित क्षेत्र है. लेकिन अब नक्सलगढ़ की तस्वीर बदल रही है. डिजिटल इंडिया और इंटरनेट से यह इलाका जुड़ रहा है. जल्द ही यहां रहने वाले लोगों को सभी तरह की डिजिटल सुविधाएं मिल जाएंगी

Last Updated :Aug 17, 2022, 11:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.