मुंगेली अचानकमार टाइगर रिजर्व में व्यक्ति की मौत, पत्नी की तलाश करने पहुंचा था जंगल

author img

By

Published : Sep 2, 2022, 6:39 PM IST

मुंगेली में वनग्राम छपरवा की मनियारी नदी में मिला अधेड़ का शव

मुंगेली के Achanakmar Tiger Reserve की मनियारी नदी में एक अधेड़ का शव मिला है. बताया जा रहा है कि तीन दिन पहले मनियारी नदी पार करते वक्त पानी में बह गया था.

मुंगेली : लोरमी क्षेत्र के खुड़िया चौकी अंतर्गत वन ग्राम छपरवा (Forest village Chhaparwa of Mungeli) के पास नदी में अधेड़ की लाश मिली है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बिलासपुर जिले के मस्तूरी निवासी शिवशंकर जोगी अपने दो साथियों के साथ बाइक में अचानकर टाइगर रिजर्व (man death in Achanakmar Tiger Reserve) के अंदर बसे गांव सुरही पहुंचा था. इस दौरान ये तीनों छपरवा होकर सुरही गांव तक आए थे. वापसी होते समय रात हो गई और रात 8 बजे ये सुरही से वापस अपने घर आने के लिए निकले.

मनियारी नदी पार करते समय हादसा : इसी दौरान वनग्राम छपरवा से पहले मनियारी नदी उफान पर थी. यहां पर मनियारी नदी पर बने बंगला रपटा के ऊपर से लगभग 4 फीट का पानी का तेज बहाव(Accident while crossing Maniyari river in Mungeli) था. इस दौरान गज्जू चेलकर के पैर में पहले से चोट लगने की वजह से वो नदी के किनारे बैठ गया. जबकि दूसरा साथी तुकेश दिवाकर रपटे के उपर बह रहे पानी की गहराई नापने के लिए जंगल में लकड़ी लेने गया. इसी दौरान शिवशंकर जोगी बगैर पानी की गहराई नापे ही मनियारी नदी के तेज बहाव में उतर गया. पानी के तेज बहाव में रपटे के बीच पहुंचते ही शिवशंकर जोगी का बैलेंस बिगड़ा और वो नदी में बह गया. जिसके बाद रात के अंधेरे में बीच जंगल में साथियों नें अपनी तरफ से उसकी खोजबीन शुरु की. लेकिन शिवशंकर जोगी का कहीं कोई पता नही (Mungeli news ) चला.

साथियों ने जंगल में ही काटी रात:जिसके बाद साथियों नें रात छपरवा में ही काटकर सुबह मस्तूरी वापिस पहुंचकर घटना की जानकारी शिवशंकर के परिजनों को दी गई.जिसके 1 दिन बाद यानी 30 अगस्त को शिवशंकर जोगी के परिजनों ने लोरमी के खुडिया चौकी पहुंचकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस ने मामला दर्ज कर घटनास्थल पर पहुंचकर उसकी खोजबीन शुरु की. पानी अत्यधिक होने के कारण उसका कहीं कोई पता नही चला. बाद में पानी कम होने पर गुरुवार को शिवशंकर की लाश मनियारी नदी में कहुआ पेड़ पर फंसी हुई हालत में मिली. पानी में तीन दिन तक पड़े होनें की वजह से मृतक का शरीर पूरी तरह से फूल गया था. वहीं मछलियों नें भी शरीर के कुछ हिस्सों को नुकसान पहुंचाया था.पुलिस ने शव को अपने कब्जे मे लेकर पंचनामा कार्रवाई के बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

पत्नी की तलाश में पहुंचा था जंगल : मिली जानकारी के मुताबिक मृतक शिवशंकर जोगी की पत्नी 3 वर्ष पहले घर में बच्चों को छोड़कर किसी वनकर्मी के साथ फरार हो गई थी. तब से मृतक अपनी फरार पत्नी की तलाश में जुटा हुआ था. इसी दौरान उसे पता चला कि उसकी पत्नी जिस वनकर्मी के साथ फरार हुई है वो अचानकमार टाइगर रिजर्व के कोर जोन में स्थित जल्दा क्षेत्र में है. ऐसे में अपनी पत्नी की तलाश करता हुआ मृतक शिवशंकर जंगल पहुंचा था. जहां उसके साथ अनहोनी हो गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.