महासमुंद पुलिस ने सुलझा ली डबल मर्डर की गुत्थी, दो हत्यारा गिरफ्तार

author img

By

Published : Jul 23, 2022, 8:17 PM IST

महासमुंद पुलिस

महासमुंद पुलिस ने डबल मर्डर की गुत्थी सुलझा ली है. दो हत्यारा को गिरफ्तार इन्हें जेल भेज दिया गया है.

महासमुंद: महासमुंद पुलिस ने सरायपाली के ग्राम संतपाली में हुए डबल मर्डर हत्याकांड की गुत्थी सुलझा ली है. पुलिस ने दो हत्यारों को गिरफ्तार किया है. पुलिसिया जांच में मृतक दम्पत्ति के नतनी के साथ एक आरोपी का प्रेम प्रसंग चल रहा था. प्रेम प्रसंग में विवाद के चलते हत्याकांड को अंजाम दिया गया है.

यह भी पढ़ें: चरित्र शंका पर पति ने की पत्नी की हत्या आरोपी गिरफ्तार

जानें क्या था पूरा मामला: दरअसल, 2 दिन पहले ग्राम संतपाली के कोटवार दयालाल ने चैहान थाना सरायपाली रिपोर्ट दर्ज कराया था. जिसमें कलप राम भोई और उसकी पत्नि सादबती भोई की लाश घर के अलग-अलग खाट पर पड़ी हुई है. जिस पर थाना सरायपाली महासमुंद में केस दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी थी. थाना सरायपाली, साइबर सेल की टीम और रायपुर से आयी फाॅरेसिंक टीम घटना स्थल पहुंच कर बारिकी से जांच करने में जुट गई. जांच में टीम ने पाया कि मृतक-मृतका के कच्चे मकान पर बाहर से ताला लगा हुआ था, जिसे खोल कर देखा गया तो मृतक कलप राम और मृतका सातबती भोई दोनों अलग-अलग खाट में मृत हालत में पड़े हुए है. इनकी जीप बाहर की ओर निकली हुई है. प्रथम दृस्टिया फाॅरेंसिक टीम द्वारा दोनों की मृत्यु गला दबाने और दम घुटने से आशंका व्यक्त की गई. जिसके बाद पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ केस दर्ज करते हुए जांच में लिया.

पुलिस की जांच में पता चला कि आज से 3 ,4 महीने पहले मृतिका के नतनी का प्रेम प्रसंग जगमोहन श्रीवास के साथ था. जिसके चलते प्रेम संबंध की जानकारी मृतिकों को हो गई थी और जगमोहन श्रीवास की लड़ाई दंपत्ति के साथ हो गई. इसी आधार पर पुलिस ने जगमोहन श्रीवास को कस्टडी में लेते हुए पूछताछ करने लगी. शुरुआती पूछताछ में जगमोहन मनगणत बाते कहते हुए पुलिस को गुमराह करता रहा. लेकिन जब कड़ाई से पूछताछ की गई तो जगमोहन टूट गया और अपने एक दोस्त के साथ हत्या को अंजाम देने की बात स्वीकार कर ली.

हत्यारे आरोपी जगमोहन श्रीवास ने बताया कि "मृतक के नातिन के साथ उसका प्रेम संबंध था. मृतकों को दोनों के प्रेम संबंध की जानकारी हो गई और मृतकों ने जगमोहन के घर आकर लड़ाई झगड़ा भी किया था, जिससे आहत होकर जगमोहन ने बीते 19 जुलाई के रात को अपने एक अन्य साथी लव कुमार रत्नाकर को हत्या का योजना बनाया. मृतक दपंति के घर जाकर खाट पर सो रहे दंपत्ति की गला दबाकर हत्या कर दी. साथ ही घर में रखे 8 हजार रुपये और एक मोबाइल भी साथ ले गए.

हत्या की जानकारी किसी को न हो इसके लिए हत्यारों ने मृतकों के घर पर बाहर से ताला लगा दिया. चाबी घर के अंदर ही फेंक दी. लेकिन पुलिस की सघन जांच और कड़ी पूछताछ से आरोपी धरे गए. फिलहाल पुलिस हत्यारों के खिलाफ धारा 302, 201, 34 भादवी के तहत केस दर्ज कर इन्हें जेल भेजने की कार्रवाई कर रही है. महासमुंद एसपी भोजराज पटेल ने कहा कि "काफी कम समय मे हमारे पुलिस के जवानों ने आरोपियों को धर दबोचा है. इसके लिए इनके प्रोत्साहन के लिए 5,000 हजार रुपये का इनाम भी दिया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.