महासमुंद पुलिस ने गांजा तस्कर को किया गिरफ्तार

author img

By

Published : Sep 15, 2022, 2:09 PM IST

Updated : Sep 15, 2022, 2:43 PM IST

महासमुंद पुलिस ने गांजा तस्कर गिरफ्तार

महासमुंद पुलिस ने ओडिशा राज्य से गांजा तस्करी करते 03 तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. आरोपी ओडिशा से गांजा लेकर रायपुर ला रहे थे. mahasamund police

महासमुंद : पुलिस ने ओडिशा राज्य से अवैध गांजा तस्करी करते 03 तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की ( ganja smugglers in mahasamund) है. तस्कर कार में पीले रंग के प्लास्टिक के बोरी में 15 किलो मादक पदार्थ गांजा रखकर ओडिशा से रायपुर लेकर जा रहे थे. जब्त गांजे की कीमत 3 लाख रूपए बताई जा रही है. आपको बता दें कि पुलिस अधीक्षक महासमुन्द भोजराम पटेल (Mahasamund SP Bhojram Patel) ने समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को नशीली पदार्थ, अवैध शराब तथा अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करने वाले लोगों के खिलाफ कार्यवाई और सघन चेकिंग अभियान करने के लिए निर्देशित किया है.

कहां से ला रहे थे गांजा : साथ ही जिले में लगातार अवैध मादक पदार्थ अवैध शराब के खिलाफ लगातार कार्रवाई भी की जा रही है.इसी बीच महासमुंद पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ओड़िशा की ओर से कार में गांजे की तस्करी होने वाली है. जिस पर ग्राम पलसापाली बैरियर पदमपुर रोड में संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की जा रही थी. तभी ओडिशा पदमपुर रोड की तरफ से एक संदिग्ध कार आते दिखे. जिसमें तीन व्यक्ति सवार थे. जिसे रोककर पूछताछ करने पर वाहन में सवार व्यक्तियों की पहचान अजय ऊर्फ चक्रधर यादव और साथ में बैठे व्यक्ति संदीप साहू बेमेतरा, विकास देशमुख गुढ़ियारी रायपुर के रूप में की (mahasamund police arrests ganja smugglers) गई.

कार की तलाशी में निकला गांजा : जिसके बाद इनसे पूछताछ शुरू की गई तो पुलिस को इनकी हरकते और जवाब संदिग्ध लगी साथ ही कार से गांजे की सुगंध भी मिली. जिस पर तत्काल कार की चेकिंग की गई तो कार के पीछे डिक्की में पीले रंग के बोरी में रखे अवैध मादक पदार्थ गांजे को पुलिस ने ढूंढ निकाला. जिसके बाद तीनों आरोपियों को घेराबंदी करते हुए पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़े- महासमुंद में 12 लाख रुपये के अवैध लोहे के साथ आरोपी गिरफ्तार

आरोपियों ने स्वीकारा अपना जुर्म : आरोपियों ने गिरफ्तारी के बाद अपना जुर्म स्वीकारते हुए अवैध गांजा परिवहन करना बताया. वहीं अब आरोपियों के कब्जे से 15 किलो गांजा , एक स्विफ्ट डिजायर कार , 3 नग मोबाईल , 24 सौ रुपये नकद जब्त किया गया है. जब्त सभी चीजों की कीमत 8 लाख 17 हजार रुपए बताई गई है. फिलहाल पुलिस आरोपीगणों के विरूद्ध धारा 20(ख), 29 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाई कर आरोपीगणों को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा दिया है. mahasamund police

Last Updated :Sep 15, 2022, 2:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.