अगर संडे को पूरी दुकानें बंद रहती हैं, तो शराब की शॉप नहीं खुलेंगी: लखमा

author img

By

Published : Jun 8, 2021, 10:00 PM IST

Shop will remain closed on Sunday

प्रदेश के आबकारी और जिले के प्रभारी मंत्री कवासी लखमा मंगलवार को महासमुंद दौरे पर थे. जहां स्थानीय व्यापारियों ने रविवार को शराब दुकानें खोले जाने को लेकर सवाल उठाए थे. जिसके बाद आबकारी मंत्री ने जवाब दिया कि संडे को अगर पूरा बाजार बंद (Shop will remain closed on Sunday) रहता है तो शराब की दुकानें भी नहीं खुलेंगी.

महासमुंद: प्रदेश के आबकारी और जिले के प्रभारी मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि अगर रविवार को सभी दुकानें बंद रहती हैं, तो शराब की दुकानें भी नहीं खोली जाएंगी. मंत्री के प्रवास के दौरान टोटल लॉकडाउन के दिन भी स्थानीय व्यापारियों ने रविवार को शराब दुकानें खोले जाने को लेकर सवाल उठाए, जिसके बाद आबकारी मंत्री ने जवाब दिया कि संडे को अगर पूरा बाजार बंद रहता है तो शराब की दुकानें भी नहीं खुलेंगी.

संडे को बंद रहेंगी दुकान

कवासी लखमा मंगलवार को जिले के दौरे पर थे. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली. मीटिंग में जिले के चारों विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष, कलेक्टर और एसपी समेत सभी विभागों के आला अधिकारी उपस्थित थे. बैठक के बाद मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर की तैयारियों और डीएमएफ फंड को लेकर चर्चा हुई है. महामारी की थर्ड वेव के लिए महासमुंद में तैयारियां ठीक हैं.

धमतरी में मंत्री कवासी लखमा ने रेत उत्खनन को लेकर अधिकारी को लगाई फटकार

पेड़ अच्छे रहेंगे तो कार्यकर्ताओं को दिया जाएगा इनाम

पिछले साल हुए वृक्षारोपण को लेकर भी मंत्री ने कहा कि हमने जो पेड़ लगाए थे उसकी रखवाली एनएसयूआई कार्यकर्ताओं को दी थी. अगर वो पेड़ मर गए हैं तो यह गलत है. जबकि पिछले वर्ष वृक्षारोपण पर मंत्री कवासी लखमा ने कहा था कि यह पेड़ सब अच्छे रहेंगे, तो कार्यकर्ताओं को इनाम दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.