महासमुंद में आत्महत्या पर सियासत, शराबबंदी के मुद्दे पर महासमुंद में बीजेपी-कांग्रेस आमने-सामने

author img

By

Published : Jun 11, 2021, 11:27 PM IST

bjp-congress-accuse-each-other

महासमुंद में महिला के सामूहिक खुदकुशी के बाद से सियासत तेज हो गई है. बीजेपी ने एक बार फिर शराबबंदी का मुद्दा उठा दिया है. वहीं कांग्रेस कह रही है कि जो वादा किया उसे निभाया जाएगा. पूर्व विधायक डॉ विमल चोपड़ा ने सवाल उठाया था. संसदीय सचिव विनोद चंद्राकर ने जवाब दिया है.

महासमुंद: ग्राम पंचा में हुए सामूहिक खुदकुशी के मामले में अब भाजपा-कांग्रेस और सामाजिक कार्यकर्ताओं के बीच सियासत और शराब को लेकर बयानबाजी तेज हो चुकी है. भाजपा ने पूरे मामले की जांच के लिए जांच टीम का गठन किया है. विपक्ष में बैठी भाजपा को सरकार को घेरने का मौका मिल गया है. भाजपा नेता और महासमुंद के पूर्व विधायक डॉ विमल चोपड़ा ने घटना के लिए पूरी तरह से भूपेश सरकार को जिम्मेदार बताया है.

महासमुंद में आत्महत्या पर सियासत

शराब से बढ़ रही घरेलू हिंसा

डॉ विमल चोपड़ा ने कहा कि सरकार ने गंगाजल लेकर कसम खाई थी कि हम शराब दुकानें बंद कर देंगे. जब से भूपेश सरकार आई है तब से गली-गली में शराब बिक रही है. शराब के कारण घर-घर में झगड़े बढ़ रहे हैं. साथ में तनाव भी बढ़ रहा है. इसके कारण ही 6 बेटियों के साथ महिला ने आत्महत्या की है. सरकार इसके लिए जिम्मेदार है. जिन्होंने इतनी बड़ी घटना के बाद भी कोई सही निर्णय नहीं लिया. शराब के कारण लोग अपनी जान गंवा रहे हैंं. साथ ही घरों में घरेलू हिंसा में बढ़ रही है.

महासमुंद में ट्रेन से कटकर मां और 5 बेटियों की मौत, सीएम ने दिए जांच के आदेश

सामाजिक कार्यकर्ता का कहना है कि शराबबंदी बहुत आवश्यक है, क्योंकि इस तरह की घटनाओं में शराब का अहम रोल है. शराब के कारण घरेलू हिंसा भी बढ़ रही है. लोगों की जान जा रही है. परिवार भी आपस में टूट रहे हैं.

कांग्रेस सरकार में परिवार के परिवार कर रहे आत्महत्या: धरमलाल कौशिक

संसदीय सचिव विनोद चंद्राकर ने दिया जवाब

कांग्रेस विधायक और संसदीय सचिव विनोद चंद्राकर ने कहा कि शराब बंदी के लिए सरकार प्रयत्नशील है. लगातार समिति बनाकर मुख्यमंत्री शराबबंदी को लेकर समाज और सामाजिक संगठनों से चर्चा कर रहे हैं. विपक्ष जिस शराबबंदी की बात कर रहा है यह उन्हीं की ही देन है. हमारे कार्यकाल में तो बहुत सारी शराब दुकानें बंद कर दी गई. भाजपा और पूर्व विधायक राजनीति के लिए ऐसी बातें कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.