Etv भारत की खबर का असर, भरतपुर में कुष्ठ रोग पीड़ित महिला को मिला राशन
Updated on: Dec 1, 2022, 3:16 PM IST

Etv भारत की खबर का असर, भरतपुर में कुष्ठ रोग पीड़ित महिला को मिला राशन
Updated on: Dec 1, 2022, 3:16 PM IST
Etv भारत की खबर का असर हुआ है. भरतपुर के चांटी गांव में रहने वाली एक कुष्ठ रोग पीड़ित महिला को कई महीनों से राशन नहीं दिया जा रहा था. छुआछूत के कारण उसके अंगूठे का निशान राशन दुकान संचालक बायोमेट्रिक मशीन पर नहीं ले रहा था. जिसकी खबर ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाई थी. खबर के बाद प्रशासन हरकत में आया और महिला को राशन देने के लिए पीडीएस संचालक को निर्देश दिए गए.Bharatpur latest news
मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर : विकासखंड भरतपुर में एक कुष्ठ रोग से पीड़ित महिला को राशन नही दिया जा रहा था. जिसके कारण उसके भूखे मरने की नौबत आ गई थी. अंगूठे के फिंगरप्रिंट ना लग पाने के कारण उसे खाद्य सामग्री देने से इनकार किया जा रहा था. जब इस बात की जानकारी ईटीवी भारत को हुई तो उन्होंने सार्वजनिक वितरण प्रणाली के दुकान संचालक से इस संबंध में जानकारी ली.जिसके बाद अब महिला को राशन मिलने लगा है. (Woman suffers from leprosy got ration in Bharatpur)
क्यों हो रही थी दिक्कत : राशन दुकान संचालक ने ये कहा कि कुष्ठ रोग से पीड़ित महिला को छुआछूत की बीमारी है. जिसके कारण हाथ के अंगूठे का प्रिंट नहीं लिया जा रहा था. इसी वजह से उसे सरकारी राशन मिलने में असुविधा हो रही थी.Bharatpur latest news
ये भी पढ़ें- मनेंद्रगढ़ में चौक के नाम को लेकर गर्माई राजनीति
कौन है महिला : बुजुर्ग महिला जिसका नाम तुलसिया साहू है. वह विकासखंड भरतपुर ग्राम पंचायत चांटी की रहने वाली है. कुष्ठ रोग की बीमारी के कारण अपने खाद्यान्न सामग्री राशन के लिए भटकने के लिये मजबूर थी. शारीरिक रूप से कुष्ठ रोग से प्रभावित और विकलांग होने के कारण इस महिला की ओर शासन प्रशासन और स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा ध्यान नहीं जा रहा था. बुजुर्ग महिला अपने जीवन यापन के लिए दरबदर भटक रही थी. महिला कुष्ठ रोग से इतनी ज्यादा प्रभावित थी कि उसे खाने के लाले पड़े थे. अब ईटीवी भारत में खबर प्रसारित होने के बाद बुजुर्ग और विकलांग महिला को प्रशासन द्वारा राशन का वितरण किया गया है. महिला ने ईटीवी भारत की टीम का हृदय से धन्यवाद किया है. साथ ही अन्य सामाजिक कार्यों में भी ईटीवी भारत के प्रयासों की सराहना की है. (Effect of Etv Bharat news)
