पुस्तक यात्रा: शहर से गांव कस्बों तक पुस्तक यात्रा का अनूठा आयोजन

author img

By

Published : Sep 23, 2022, 12:54 PM IST

Updated : Sep 23, 2022, 2:36 PM IST

शहर से गांव कस्बों तक पुस्तक यात्रा का अनूठा आयोजन

Vishwarang Pustak Yatra in Baikunthpur : पुस्तक यात्रा 25 सितंबर को बैकुंठपुर पहुंचेगी. शहर से गांव कस्बों तक पुस्तक यात्रा का अनूठा आयोजन किया गया है.

बैकुंठपुर: विश्वरंग 2022 के अंतर्गत शहर से गांव कस्बों तक पुस्तक यात्राओं का अनूठा आयोजन 30 सितंबर तक किया जा रहा है. इसके तहत विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही है. जिला मुख्यालय बैकुंठपुर में पुस्तक यात्रा 25 सितंबर को पहुंचेगी. यह पुस्तक यात्रा 25 सितंबर को सुबह 11 बजे कोरिया जिले के बैकुंठपुर शहर (Vishwarang Pustak Yatra in Baikunthpur) पहुंचेगी.

आईसेक्ट जिला प्रबंधक नरेश सोनी ने बताया कि ''यह पुस्तक यात्रा मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड के कुल 11 स्थानों से एक साथ शुरू हुई है. यह 100 जिलों, 200 विकासखंडों, 500 ग्राम पंचायतों से गुजरेगी.

छत्तीसगढ़ में डॉ. सीवी रमन विश्वविद्यालय की पुस्तक यात्रा बिलासपुर से शुरू हुई. इसकी शुरुआत छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. अध्यक्ष चरण दास महंत ने की. यह यात्रा बिलासपुर क्षेत्र के प्रमुख सात शहरों से होते हुए वापस रमन विश्वविद्यालय में समाप्त होगी. पुस्तक यात्रा के दौरान प्रमुख शहरों के स्कूल और कॉलेजों में विद्यार्थियों के बीच पुस्तकों और साहित्य पर आधारित विभिन्न कार्यक्रमों में स्वरचित कविता, कहानी पाठ और चित्रकला प्रतियोगताएं आयोजित की जा रही है.

विजेताओं को मिलेगा पुरस्कार: विजेता प्रतिभागियों को 30 सितंबर को समारोह में पुरस्कार दिया जाएगा. पुस्तक यात्रा के माध्यम से स्थानीय पाठक और लेखकों को बढ़ावा देने का उद्देश्य है. इस काम में स्थानीय कला, साहित्य, संस्कृति की सहयोगी संस्थाओं की मदद भी मिल रही है.

पुस्तक यात्रा के दौरान दानदाताओं से संग्रहित पुस्तकें जरूरतमंद शिक्षण संस्थान को दी जाएगी. पुस्तक यात्रा वाहन में उपलब्ध पुस्तकें विक्रय के लिए भी उपलब्ध रहेंगी. पुस्तक प्रेमी विशेष रियायती दरों में इसे खरीद सकेंगे.

25 सितंबर को बैकुंठपुर में पुस्तक यात्रा: विश्वरंग पुस्तक यात्रा में छात्र छात्राएं, शिक्षकों, आमंत्रित लेखकों, कवियों के बीच पुस्तकों की गौरवशाली परंपरा और आंचलिक सांस्कृतिक विरासत पर केन्द्रित कई कार्यक्रम हो रहे हैं. यह पुस्तक यात्रा 25 सितंबर को सुबह 11 बजे कोरिया जिले के बैकुंठपुर शहर पहुंचेगी.Baikunthpur Latest News

Last Updated :Sep 23, 2022, 2:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.