कोरिया में बीजेपी कार्यकर्ताओं का हंगामा, भैयालाल राजवाड़े के समर्थन में विरोध प्रदर्शन
Updated on: Jan 20, 2023, 5:36 PM IST

कोरिया में बीजेपी कार्यकर्ताओं का हंगामा, भैयालाल राजवाड़े के समर्थन में विरोध प्रदर्शन
Updated on: Jan 20, 2023, 5:36 PM IST
कोरिया जिले की राजनीति इन दिनों प्रदेश स्तर पर चर्चा का विषय बन चुकी है. कुछ दिनों पहले जनपद सीईओ हटाओ आंदोलन में मीडिया में दिए गए पूर्व मंत्री भैयालाल राजवाड़े के बयान को तोड़ मरोड़ कर पेश करने का आरोप कांग्रेस पार्टी पर लगा है.इसके विरोध में गुरुवार को हजारों बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस का विरोध किया.
कोरिया : पूर्व मंत्री भैयालाल राजवाड़े और बीजेपी जिलाध्यक्ष कृष्ण बिहारी जायसवाल के नेतृत्व में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने विधायक आवास का घेराव करना चाहा.ये पूरा विरोध भैयालाल राजवाड़े के उस बयान को लेकर था, जिसमें कांग्रेस ने ये आरोप लगाए हैं कि पूर्व मंत्री ने विधायक अंबिका सिंहदेव के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल किया. इस मामले में पुलिस में शिकायत भी दी गई है.
मंत्री के साथ उमड़ा जनसैलाब : पूर्वमंत्री भैयालाल राजवाड़े का जनता के साथ सीधा संवाद रहा है. बीजेपी जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में आम सभा में लोगों की खचाखच भीड़ रही. पूर्व श्रम मंत्री ने साफ किया कि उन्होंने अपने बयान में किसी भी प्रकार का अपशब्द नहीं कहा है. लेकिन पंचायत चुनाव में मिली करारी हार के कारण कांग्रेस बौखला गई और खिसियानी बिल्ली खंबा नोचे के तर्ज पर अनर्गल बयान देने का झूठा आरोप लगाया जा रहा है.
''मुझे नेस्तनाबूद करना इतना आसान नहीं'': आमसभा में भैयालाल राजवाड़े ने कहा कि " विगत दिनों मेरे बयान को तोड़ मरोड़ कर पेश करके मेरी शव यात्रा निकाली गई. जो चुनाव में मिली हार की बौखलाहट है. लेकिन मुझे नेस्तनाबूद करना इतना आसान कार्य नहीं है. मेरी इज्जत धूमिल करने की साजिश की गई लेकिन भाजपा के लोगों और आम जनता ने मेरे अपमान का बदला लेने की ठानी और आज सब मेरे साथ है.''
ये भी पढ़ें- एमसीबी में कांग्रेस ने निकाली भारत जोड़ो ग्राम यात्रा
बीजेपी नेताओं ने विधायक से मांगा जवाब : बीजेपी नेताओं ने इसे कांग्रेस का कमजोर षड्यंत्र कहा. आमसभा के बाद भाजपाई अपना हुजूम लेकर विधायक निवास की तरफ निकले. पुलिस प्रशासन ने घड़ी चौक में उन्हें रोक दिया. महिला कार्यकर्ताओं ने इस दौरान बैरिकेड्स तोड़कर विरोध भी जताया. श्रम मंत्री ने पुलिस प्रशासन के रोकने पर अपने कार्यकर्ताओं को उग्र प्रदर्शन और किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना करने से रोका. लेकिन इसके पहले पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच मामूली झूमाझटकी हुई.
