Elephant terror in koriya :कोरिया में हाथियों की दहशत, फसल की तबाह
Updated on: Nov 29, 2022, 1:11 PM IST

Elephant terror in koriya :कोरिया में हाथियों की दहशत, फसल की तबाह
Updated on: Nov 29, 2022, 1:11 PM IST
कोरिया और MCB जिला इन दिनों हाथियों के खौफ से परेशान है. यहां के वनग्रामों में हाथी उत्पात मचा रहे हैं. 15 हाथियों का दल कटघोरा वनमंडल से कोरिया में प्रवेश किया. जिसके बाद अब एमसीबी के वनपरिक्षेत्र में विचरण कर रहा है. हाथियों ने कई किसानों के खेतों को रौंद डाला है. जिस पर वन विभाग निगरानी बनाए हुए है.Elephant terror in koriya
कोरिया : कटघोरा वनमंडल से 15 हाथियों का दल कोरिया जिला मुख्यालय के बंजारी डांड और बहालपुर गांव में डेरा जमाए (Panic of elephants in koriya) है.हाथियों के दल ने किसानों की फसल को तबाह कर दिया (destruction of farmers crop ) है.वहीं वन विभाग हाथियों के दल की निगरानी करते हुए आसपास के गांवों को सतर्क किया है.हाथियों की आमद को देखते हुए वन विभाग ने ग्रामीणों को हाथियों से दूर रहने की सलाह दी है.
ये भी पढे़: कोरिया के बैकुंठपुर में पहुंचा हाथियों का दल
एमसीबी जिला और कोरिया जिला में अभी 15 हाथियों का दल कटघोरा वन मंडल से बैकुंठपुर रेंज में पहुंचा है.जहां फसल को हाथी नुकसान पहुंचा रहे हैं.चिरमिरी रेंज के रेंजर सूर्यदेव सिंह ने बताया कि '' अब तक कुछ फसलों को नुकसान किया है. किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है. 15 हाथियों का दल कटघोरा रेंज से विचरते हुए एमसीबी जिला और कोरिया जिले में के मुख्य मार्ग में आ पहुंचे हैं. जिस पर वन विभाग की कड़ी निगरानी रखी गई है. अभी इस वक्त एमसीबी जिला के दुबछोला के पहाड़ में सारे हाथी विश्राम कर रहे हैं. वन विभाग सभी हाथियों पर कड़ी निगरानी रखी है.''Elephant terror in koriya
