राष्ट्रीय पावरलिफ्टिंग में कोरिया की गृहिणी ने जीता गोल्ड मेडल

author img

By

Published : Jan 8, 2022, 7:27 AM IST

Koriya housewife won gold medal

इंडियन पावर लिफ्टिंग फेडरेशन द्वारा आयोजित पुरुष और महिला राष्ट्रीय पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में कोरिया चिरिमिरी की महिला ने परचम लहराया है. 51 वर्षीय छत्तीसगढ़ स्ट्रॉन्ग वूमेन रह चुकी संजीदा खातून ने 205 किलो वजन उठा कर इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में न केवल 72 किलो वर्ग में स्वर्ण पदक जीता बल्कि भारत की स्ट्रॉन्ग वूमेन मास्टर 2 की ट्रॉफी भी उन्होंने अपने नाम किया.

कोरियाः इंडियन पावर लिफ्टिंग फेडरेशन द्वारा आयोजित पुरुष और महिला राष्ट्रीय पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में कोरिया चिरिमिरी की महिला ने परचम लहराया है. 51 वर्षीय छत्तीसगढ़ स्ट्रॉन्ग वूमेन रह चुकी संजीदा खातून ने 205 किलो वजन उठा कर इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में न केवल 72 किलो वर्ग में स्वर्ण पदक जीता बल्कि भारत की स्ट्रॉन्ग वूमेन मास्टर 2 की ट्रॉफी भी उन्होंने अपने नाम किया.

इंडियन पावर लिफ्टिंग फेडरेशन द्वारा आयोजित पुरुष और महिला राष्ट्रीय पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप 3 जनवरी 2022 को बिस्टुपुर के मिलानी ऑडिटोरियम में शुरू हुई. पुरुषों और महिलाओं के लिए इस चार दिवसीय राष्ट्रीय प्रतियोगिता में 12 राज्यों के 430 प्रतिभागियों ने भाग लिया. इसका समापन 6 जनवरी 2022 को मेडल एवं ट्रॉफी वितरण के साथ हुआ. छत्तीसगढ़ के 50 खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में भाग लेते हुए छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व किया. स्वर्ण, रजत, कांस्य पदक के साथ स्ट्रॉन्ग मेन एवं स्ट्रॉन्ग वूमेन की ट्रॉफी भी अपने नाम किया.

जिस दिन बघेल सरकार छत्तीसगढ़ में शराबबंदी करेगी, वह गिर जाएगी- अजय चंद्राकर

बेटी ने किया था उत्साहवर्धन

इस प्रतियोगिता में संजीदा खातून ने अपने जीत का श्रेय कोच धर्मेंद्र दास एवं राम नारायण सिंह साथ ही सहयोगी रवि कुमार, फारूक अंसारी, बिलासपुर के पावरलिफ्टर निसार अहमद, मुख्तार, राहुल सारथी को दिया. साथ ही उन्होंने बताया की जिम जाने से कैसे उनके जीवन में बदलाव हुआ. कैसे उन्होंने अपनी बीमारियों को खत्म कर डॉक्टरों और आमजनों को अचरज में डाल दिया. नियमित व्यायाम-योग के साथ उन्होंने पावरलिफ्टिंग शुरू की और अबतक 6 स्वर्ण पदक हासिल किया. 3 बार स्ट्रॉन्ग वूमेन और छत्तीसगढ़ रह चुकी हैं. निरंतर आगे बढ़ने के लिए उनकी बेटी अलीशा शेख ने उनका उत्साह वर्धन किया जो खुद एक नेशनल पावरलिफ्टर और युवा कवयित्री हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.