छत्तीसगढ़ के बैरियर में नगर सैनिक पर हमला, अवैध धान परिवहन का मामला

author img

By

Published : Nov 18, 2022, 3:14 PM IST

Updated : Nov 18, 2022, 5:46 PM IST

छत्तीसगढ़ के बैरियर में नगर सैनिक पर हमला

मध्यप्रदेश से अवैध धान की आवाजाही को रोक लगाने के लिए बॉर्डर में लगाए गए चेक पोस्ट पर ड्यूटी पर तैनात नगर सैनिक पर अज्ञात पिकअप सवार ने हमला कर दिया.इतना ही नहीं हमलावर पिकअप वाहन चालक नाका के बैरियर को खोलकर भाग गया.लेकिन हैरानी की बात ये है कि जब नगर सैनिक ने इसकी जानकारी फोन पर पुलिस को दी तो कोई भी कार्रवाई नहीं की गई. (Home guard attacked in barrier of Chhattisgarh)

मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर : जिला के विकासखंड भरतपुर क्षेत्र के कोटाडोल थाना क्षेत्र (Kotadol police station area) में नगर सैनिक पर हमला हुआ (Home guard attacked in barrier of Chhattisgarh) है. नगर सैनिक की तैनाती राज्य के बार्डर पर बने एक बैरियर पर थी. जहां से अवैध धान की आवाजाही को रोकने के लिए चेक पोस्ट लगाया गया था. लेकिन ड्यूटी पर तैनात एक नगर सैनिक को रात के वक्त करीब आठ बजे से नौ बजे के आसपास एक पिकअप वाले ने नाका के अंदर घुसकर उस नगर सैनिक पर डंडे से प्रहार कर नाका खोला और फिर पिकअप लेकर फरार हो गया.

पुलिस में शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं : जिसकी शिकायत पुलिस थाना कोटाडोल में नगर सैनिक ललित टोप्पो के द्वारा फोन पर देना बताया. लेकिन पुलिस के द्वारा कोई कार्यवाई नहीं किया गया. जिसे लेकर अब पुलिस भी सवालों के घेरे में है.

ये भी पढ़ें- चिरमिरी में अवैध कोयले का कारोबार

कब हुई घटना : नगर सैनिक से बात करने पर पता चला कि रात करीब 8 बजे के आसपास एक पिकअप वाहन आया.इस समय होम गार्ड खाना खा रहा था.उसने गाड़ी चेक करने के बाद नाका खोलने की बात कही. लेकिन तभी पिकअप ड्राइवर नाके के अंदर घुसा और नगर सैनिक से मारपीट के बाद खुद ही बैरियर खोलकर भाग गया. घटना की जानकारी को लेकर एसडीओपी राकेश कुमार कुर्रे ने बताया कि इस सम्बंध में थाना कोटाडोल से जांच रिपोर्ट ली जाएगी और उसमें जो भी होगा उसके खिलाफ वैधानिक कार्यवाही होगी.

Last Updated :Nov 18, 2022, 5:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.